वेट लॉस

Women Health: जानिए महिलाओं के लिए वजन घटाने के इन आसान से टिप्स के बारे में

Women Health: आजकल कि लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि वजन का बढ़ना बहुत ही ज्यादा आम बात है। मोटापे का बढ़ना सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है क्योंकि मोटापा अपने साथ कई गंभीर बीमारी को लेकर भी आता है। इसलिए यदि आप भी वजन कम करने के बारे में सोंच रहे हैं तो इस टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Apr 05, 2022 / 02:59 pm

Neelam Chouhan

Women Health

Women Health: बढ़ते उम्र के साथ अक्सर महिलाओं को वजन के बढ़ने कि दिक्कत बनी ही रहती है, ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं और वजन को कम करने कि सोंच रहे हैं तो आज हम आपको इस डाइट प्लान के बारे में बताएंगें जो वेट कम करने में आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकते हैं। इस डाइट प्लान को फॉलो करने से आप लंबे समय तक एनर्जेटिक भी बनी रहेंगी साथ ही साथ आपको डाइटिंग करने कि भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
 
1.पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करें: पानी का यदि आप भरपूर मात्रा में सेवन करते हैं तो ये आपके वेट को कंट्रोल करने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होती है। वहीं आप हाइड्रेट भी रहते हैं, इसलिए कोशिश करें कि दिन भर में कम से कम 4-5 लीटर पानी का सेवन जरूर करें।
2.नाश्ते में प्रोटीन युक्त चीजों का सेवन ज्यादा मात्रा में करें: आपको कोशिश करना चाहिए कि अपने दिन कि शुरुआत आप प्रोटीन युक्त चीजों से ही करें। ये आपके वेट को कंट्रोल करने में असरदार होते हैं साथ ही साथ आपको लंबे समय तक एनर्जेटिक भी बना के रखते हैं। आप डाइट में बीन्स, राजमा, चना और आदि चीजों को शामिल कर सकते हैं।
3.चीनी का सेवन कम मात्रा में करें: यदि आप वेट को कंट्रोल करना चाहती हैं तो आपको चीनी के सेवन को बहुत ही ज्यादा कम कर देना चाहिए। यदि आप ज्यादा शुगर युक्त चीजों को डाइट में शामिल करते हैं तो इसका असर आपके सेहत के ऊपर पड़ता है। वजन का ज्यादा बढ़ना शरीर के लिए नुकसानदेह होता है क्योंकि डायबिटीज, दिल से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए चीनी का सेवन कम मात्रा में ही करें।
4.प्रोबायोटिक्स का उपयोग करें: प्रोबायोटिक्स का यदि आप सेवन प्रचुर मात्रा में करते हैं तो ये आपके वेट को कम करने में बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं। ये स्वस्थ बना के तो रखते ही हैं साथ ही साथ आपको जल्दी-जल्दी भूख का अहसास भी नहीं होता है। इसलिए यदि आप वजन को कम करने कि सोंच रहे हैं तो डाइट में आप प्रोबायोटिक्स युक्त चीजों का सेवन जरूर करें।
यह भी पढ़ें: वेट को करना चाहते हैं कम तो डाइट में जरूर शामिल करें तुलसी और अजवाइन के पानी को

 
5.रोजाना वर्कआउट जरूर करे: यदि आप वजन को कंट्रोल करना चाहती हैं तो वर्कआउट जरूर करें। रोजाना यदि आप वर्कआउट करती हैं तो ये आपके कैलोरी को बर्न करने में काफी ज्यादा मदद करते हैं। वर्कआउट तो रोजाना करें हीं साथ ही साथ आप योग भी कर सकती हैं।

Hindi News / Health / Weight Loss / Women Health: जानिए महिलाओं के लिए वजन घटाने के इन आसान से टिप्स के बारे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.