scriptअमलतास के इस्तेमाल से कई बीमारियों को रख सकते हैं दूर | Patrika News
वेट लॉस

अमलतास के इस्तेमाल से कई बीमारियों को रख सकते हैं दूर

अमलतास के इस्तेमाल से कई बीमारियों को रख सकते हैं दूर

लखनऊFeb 03, 2018 / 05:09 am

मुकेश शर्मा

Amaltas
1/4

अमलतास जिसे राजस्थानी में किरमाला भी कहते हैं, इसके बीजों का औषधि के रूप में प्रयोग कई बीमारियों में उपयोगी होता है।

Amaltas
2/4

इसका रस कफ व बलगम को भी दूर करता है। अमलतास की पकी फलियों को तोडक़र बालू रेत में गाडक़र एक सप्ताह के बाद निकालकर धूप में सुखा लें।

Amaltas
3/4

सूख जाने पर फलियों का गूदा निकालकर साफ बर्तन में ढंककर रख दें और फिर इसे दवा के रूप में प्रयोग करें।

Amaltas
4/4

इस औषधि से मल विकार दूर होता है। लेकिन ध्यान रहे कि अमलतास की औषधि का प्रयोग विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही करें।

Hindi News / Photo Gallery / Health / Weight Loss / अमलतास के इस्तेमाल से कई बीमारियों को रख सकते हैं दूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.