अमलतास के इस्तेमाल से कई बीमारियों को रख सकते हैं दूर
लखनऊ•Feb 03, 2018 / 05:09 am•
मुकेश शर्मा
अमलतास जिसे राजस्थानी में किरमाला भी कहते हैं, इसके बीजों का औषधि के रूप में प्रयोग कई बीमारियों में उपयोगी होता है।
इसका रस कफ व बलगम को भी दूर करता है। अमलतास की पकी फलियों को तोडक़र बालू रेत में गाडक़र एक सप्ताह के बाद निकालकर धूप में सुखा लें।
सूख जाने पर फलियों का गूदा निकालकर साफ बर्तन में ढंककर रख दें और फिर इसे दवा के रूप में प्रयोग करें।
इस औषधि से मल विकार दूर होता है। लेकिन ध्यान रहे कि अमलतास की औषधि का प्रयोग विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही करें।
Hindi News / Photo Gallery / Health / Weight Loss / अमलतास के इस्तेमाल से कई बीमारियों को रख सकते हैं दूर