विदिशा

वैक्सीनेशन सेंटर पर महिला को एक साथ दो बार लगा दिया टीका, शिकायत के बाद जांच शुरु

अर्चना अहिरवार शनिवार को फ्रीगंज स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर जब वैक्सीन लगवाने पहुंची, तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें एक साथ एक ही जगह पर दो डोज लगा दिये।

विदिशाJun 28, 2021 / 05:18 pm

Faiz

वैक्सीनेशन सेंटर पर महिला को एक साथ दो बार लगा दिया टीका, शिकायत के बाद जांच शुरु

विदिशा/गंजबासौदा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा स्थित वार्ड नंबर-4 की रहने वाली अर्चना अहिरवार शनिवार को फ्रीगंज स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर जब वैक्सीन लगवाने पहुंची, तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें एक साथ एक ही जगह पर दो डोज लगा दिये। महिला ने पहले तो इसका वहीं विरोध किया, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई सुनवाई न होने के कारण उसने इस संबंध में शिकायत की।

 

पढ़ें ये खास खबर- मामूली बात पर पिता की हत्या : लाठी से पीट पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82arph

जल्द स्वास्थ अधिकारी को सौंपी जाएगी जांच

मामला जिला स्वास्थ अधिकारी के सामने पहुंचा। इसके बाद जिला टीकाकरण अधिकारी जांच के लिये संबंधित वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचे। जहां उन्होंने स्टाफ के बयान दर्ज किये। इस संबंध में उन्होंने विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार कर ली है, जो जल्द ही जिला स्वास्थ अधिकारी को सौंपी जाएगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- उतरा आशिकी का भूत : नाबालिग छात्रा को टीचर ने दिया लव लेटर, लोगों ने मुंडन करने के बाद मूंह काला कर निकाला जुलूस

 

प्राथमिक जांच में महिला को डबल डोज की पुष्टि नहीं

हालांकि, प्रथम दृष्टया जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि, महिला को एक साथ दो डोज लगाए गए हैं। इस संबंध में बीएमओ रविन्द्र चिढ़ार का कहना है कि, आप जिला टीकाकरण अधिकारी से चर्चा करें। वहीं, एसडीएम राजेश मेहता का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है। संबंधित कर्मचारी अगर गलत पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- अगस्त में कॉलेज खुलने के संकेत : वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाकर मिलेगी एंट्री, सीएम लेंगे आखिरी फैसला

 

शनिवार को 4 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

बता दें कि, शनिवार को शहर में चार हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगी है। वहीं, भीड़ अधिक होने के कारण कई लोग तो लाइन में ही खड़े रह गए, जिन्हें वैक्सीन नहीं लग सकी। उनका नंबर आज सोमवार को सबसे पहले लगाया गया, जिनमें से अधिकतर लोग खबर लिखे जाने तक वैक्सीन लगवा चुके हैं।

Hindi News / Vidisha / वैक्सीनेशन सेंटर पर महिला को एक साथ दो बार लगा दिया टीका, शिकायत के बाद जांच शुरु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.