जैसै ही ट्रेन पटरी पर आगे बढ़ी तो बुजुर्ग ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए पटरी के बीच में लेट गया। इधर, मालगाड़ी के नीचे बुजुर्ग को देख स्टेशन के पास मौजूद लोगों भीड़ के होश उड़ गए। लोग उन्हें वहीं लेटे रहने और सिर नीचे रखने की नसीहत देते रहे। बुजुर्ग ने भी बिना किसी झटपटाहट के लोगों की बात सुनते हुए बिना हिले ट्रेक पर लेटा रहा। फिर क्या था, देखते ही देखते पूरी मालगाड़ी बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई और उन्हें एक खरोच तक नहीं आई। हालांकि, इस घटना से बुजुर्ग काफी डर गया था।
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन पकड़ते समय 2 यात्री ट्रेक पर गिरे : एक पटरी पर तो दूसरा ट्रेन में फंसा, VIDEO
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि, चाटोली गांव में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग नारायण सिंह पटरी पार करते समय मालगाड़ी के नीचे से निकल रहे थे। इसी बीच मालगाड़ी अचानक चलने लगी। बुजुर्ग को कुछ समझ नहीं आया तो सिर नीचे करके पटरी पर ही लेट गया। मालगाड़ी के निकलने के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने बुजुर्ग को पटरी से सुरक्षित उठा लिया। जब मालगाड़ी वहां से जा रही थी तो इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि, ये घटना बुधवार की सुबह 9 बजे की है। मालगाड़ी गुलाबगंज से बीना के लिए रवाना हो रही थी, तभी ये घटना हुई है।