scriptमुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को लिखा खून से खत, ये है वजह | Vidisha Madhyapradesh ki Muslim mahilaon ne PM narendra modi ko khoon se likha khat janmdin ko yadgar banane khat me likh di salamti ki dua | Patrika News
विदिशा

मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को लिखा खून से खत, ये है वजह

इस घटना को देखने वाले तो दंग थे ही, वहीं इस पूरे घटनाक्रम को सुनने वाले भी सोचते नजर आए कि आखिर खून से खत क्यों लिखा गया और इस खत में क्या लिखकर पीएम को भेजा गया। पूरा मामला जानने के लिए जरूर पढ़ें पूरी खबर..

विदिशाSep 19, 2023 / 03:16 pm

Sanjana Kumar

muslim_mahilaon_ne_pm_modi_ko_khun_se_likha_khat.jpg

मप्र के विदिशा जिले की मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी को खून से खत लिखा है। एक मंच पर खड़े होकर इन महिलाओं ने अपना खून निकलवाया और उसे स्याही की तरह इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी के नाम एक खत लिख दिया। इस घटना को देखने वाले तो दंग थे ही, वहीं इस पूरे घटनाक्रम को सुनने वाले भी सोचते नजर आए कि आखिर खून से खत क्यों लिखा गया और इस खत में क्या लिखकर पीएम को भेजा गया। पूरा मामला जानने के लिए जरूर पढ़ें पूरी खबर…

pm_narendra_modi_ko_muslim_mahilaon_ne_khun_se_khat_likhkar_di_janmdin_ki_shubhkamnayein.jpg

दरअसल जनकल्याण समिति की संचालिका साजिद नाज के नेतृत्व में सिलाई-कढ़ाई ब्यूटी पार्लर संबंधित गरीब महिलाओं और बेटियों के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली मुस्लिम समाज की महिलाओं ने PM नरेन्द्र मोदी के नाम खून से खत लिखा। वे मंच पर पहुंची और उन्होंने खून से खत लिखना शुरू कर दिया।

जानें क्यों लिखा खून से खत

अब आपको बता दें कि इन मुस्लिम महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर 2023 को यादगार बनाने के लिए कुछ इस अंदाज में मनाया था। उन्होंने खून से खत लिखा था, जिसमें इन महिलाओं ने अपने-अपने मन से निकलने वाली दुआएं लिखी थीं। ‘मैं दुआ करती हूं कि अल्हातआला हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर बला से बचाए।’ यही नहीं इन मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को खून से खत लिखकर पीएम की सलामती के साथ ही ताउम्र देश का नेतृत्व करने की दुआएं दीं। खून से लिखा यह खत पीएम मोदी को भेजा भी गया है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार करने वाली दस गरीब बहनों को समूह की ओर से सिलाई मशीन और बधाई संदेश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान 73 दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए केक भी काटा गया।

Hindi News / Vidisha / मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को लिखा खून से खत, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो