दरअसल जनकल्याण समिति की संचालिका साजिद नाज के नेतृत्व में सिलाई-कढ़ाई ब्यूटी पार्लर संबंधित गरीब महिलाओं और बेटियों के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली मुस्लिम समाज की महिलाओं ने PM नरेन्द्र मोदी के नाम खून से खत लिखा। वे मंच पर पहुंची और उन्होंने खून से खत लिखना शुरू कर दिया।
जानें क्यों लिखा खून से खत
अब आपको बता दें कि इन मुस्लिम महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर 2023 को यादगार बनाने के लिए कुछ इस अंदाज में मनाया था। उन्होंने खून से खत लिखा था, जिसमें इन महिलाओं ने अपने-अपने मन से निकलने वाली दुआएं लिखी थीं। ‘मैं दुआ करती हूं कि अल्हातआला हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर बला से बचाए।’ यही नहीं इन मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को खून से खत लिखकर पीएम की सलामती के साथ ही ताउम्र देश का नेतृत्व करने की दुआएं दीं। खून से लिखा यह खत पीएम मोदी को भेजा भी गया है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार करने वाली दस गरीब बहनों को समूह की ओर से सिलाई मशीन और बधाई संदेश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान 73 दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए केक भी काटा गया।