कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह करीब एक हफ्ते से शहर में हर दिन साफ-सफाई का काम करते हैं। हर दिन वह किसी दूसरे इलाके में जाते हैं। उनके साथ एसडीएम लोकेंद्र सिंह और निगम के भी कुछ अधिकारी होते हैं। सोशल मीडिया पर नालियों की सफाई करते हुए डीएम की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर लोग इनसे सीख लेने की बात कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ भी विदिशा कलेक्टर इस पहल से खुश हैं। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि विदिशा कलेक्टर और उनकी टीम द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर किया जा रहा कार्य सराहनीय और प्रशंसनीय है। यह दूसरों के लिए प्रेरक भी है, महात्मा गांधी जी का यही संदेश है कि कोई कार्य छोटा नहीं होता है, ठान लिया जाए तो हर चीज संभव है।
विदिशा कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह कहते हैं कि जब सिस्टम सुस्त हो तो उनसे डांट-फटकार कर काम कराओ। उसके बाद खुद ही पहल करो और काम शुरू कर दो। इसे देखकर लोग खुद भी आपसे जुड़ते जाएंगे। वहीं, डीएम जिन इलाकों में सफाई के लिए जाते हैं, स्थानीय लोग खुद ब खुद उनके साथ हो जाते हैं।