विदिशा

टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला, अब अस्पताल में नहीं बल्कि यहां किया जाएगा टीकाकरण

Vaccination in Corona periodकोरोना की वजह से अस्पतालों में संक्रमण बढ़ने का खतरा

विदिशाMay 13, 2020 / 05:40 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला, अब अस्पताल में नहीं बल्कि यहां किया जाएगा टीकाकरण

विदिशा। शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों के साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं को अब टीकाकरण (Vaccination) के लिए जान जोखिम में डालकर जिला अस्पताल या अपने क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा। करीब दो महीना बाद फिर से आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganbadi centres) पर टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है।
Read this also: बहनों ने दी भाई केे अर्थी को कंधा, छोटी बहन ने दी मुखाग्नि

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण शुरू करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सभी ऐहतियातों को पालन करना अनिवार्य है। शारीरिक दूरी बनाने के साथ सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। अब प्रति माह किसी एक मंगलवार या शुक्रवार को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा। पूर्व में सोमवार या गुरुवार को टीकाकरण (vaccination) होता था। लेकिन अब टीकाकरण के दिनों में परिवर्तन किया गया है। यानि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रति माह सोमवार को टीकाकरण होता था, वहां मंगलवार को और जिन केंद्रों पर गुरुवार को टीकाकरण होता था वहां शुक्रवार को टीकाकरण कार्य होगा।
Read this also: तीन मौतें, दो कोरोना पाॅजिटिव के बावजूद यह जिला है ग्रीन जोन में, जानिए क्यों

मध्य प्रदेश नारी शक्ति बुलंद आवाज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ अध्यक्ष मिथलेश श्रीवास्तव का कहना है कि टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल में शून्य से पांच साल के बच्चों को बुलाना किसी भी सूरत में उचित नहीं था। संक्रमण के खतरे की वजह से रोक लगाया गया था। हमने आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही टीकाकरण किए जाने की मांग प्रशासन सहित सीएमएचओ से की थी। जिसके चलते अब पुनः आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही टीकाकरर्ण शुरु हो गया हैं।
सिर्फ टीकाकरण वाले दिन खुलेंगीं आंगनबाड़ी केंद्र

टीकाकरण के लिए निर्धारित दिन को आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने का आदेश हुआ है। लाॅकडाउन में आंगनबाड़ी केंद्रों को टीकाकरण वाले दिन दो घंटे खोलने का आदेश जारी हुआ है।
Read this also: होम क्वारंटीन हम्माल रोटी के लिए करने लगा मजदूरी, अब कोरोना पाॅजिटिव निकला

Hindi News / Vidisha / टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला, अब अस्पताल में नहीं बल्कि यहां किया जाएगा टीकाकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.