इसी वजह से आजकल कछुआ रिंग काफी ट्रेंड में है। कई लोग फैशन के लिए तो कई लोग इसके डिफरेंट डिजायन की वजह से इसे पहनते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि कछुआ रिंग आपकी किस्मत बदलने वाली भी साबित हो सकती है। जी हां, ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से कछुआ रिंग को पहनना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि ये बहुत कम लोग जानते हैं कि कछुआ रिंग को कैसे पहना जाए। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे कछुए की अंगूठी को धारण करें और किस उंगली में इसे पहनना चाहिए।