कक्ष के हटने के बाद कई स्थानों पर जंग लगी नजर आई है। मालूम हो कि रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर ब्रिज के नीचे कई वर्षों से कक्ष बना हुआ था। प्लेटफार्म क्रमांक-2 पर भी ब्रिज के नीचे ऐसी ही स्थिति है। भोपाल में हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया और अब ब्रिज के नीचे के निर्माण कार्य हटाना शुरू हो गया है।
बुधवार की सुबह से इस कक्ष को तोडऩे के लिए मजदूर लगे रहे। रेलवे इंजीनियरों की देखरेख में चले इस कार्य के दौरान यहां से कक्ष की दीवारे तोड़ दी गई। इससे नीचे की ओर पिलर व कुछ स्थानों पर जंग लगी पाई गई जिसे घिसवाया गया और साथ में पुताई भी कराई गई। वहीं कुछ जगह पर बेल्डिंग का कार्य भी हुआ।
इंजीनियरों ने बताया कि पुल में कोई कमी नहीं है। यहां कक्ष होने से पुल के अंदर की स्थिति दिखाई नहीं देती थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के नीचे जहां भी को निर्माण कार्य है वे हटाए जा रहे। यह स्थान पूरी तरह खाली रखे जाएंगे ताकि कुछ ढका न रहे और कोई कमी हो तो उसे आसानी से देखा जा सके।