ये भीषण सड़क हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले विदिशा-भोपाल रोड पर सलामतपुर चौराहे के पास ग्राम ढकना चकना के पास हुआ है। यहां गुप्ता ट्रैवल्स की एक बस और मिनी ट्रक 407 की आपस में भिड़त हो गई। बताया जा रहा है कि, घटना में करीब 12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को सांची सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि अब भी सभी घायलों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- एमपी में सनसनीखेज वारदात : पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवती को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल