सृष्टि विल्सन ने वीडियो कॉलिंग कर अपने परिवार को जब यूक्रेन के तनावूर्ण हालातों के बारे में बताते हुए कहा कि, यहां स्थिति ऐसी है कि, कभी भी कुछ हो सकता है। इस दौरान सृष्टि ने अपने परिवार से कहा कि, उसे किसी भी तरह भारत वापस आना है।
यह भी पढ़ें- रेग्युलेटर ऑन करते ही जोरदार धमाका, मकान में आ गई दरारें, 75 फीसदी झुलसे पति-पत्नी
बेटी की घर वापसी की उम्मीद लगाए बेठी है मां
सृष्टि की मां वैशाली विल्सन विदिशा ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन है। बेटी की परेशानी को देखकर वो भी चिंतित हो उठीं और उन्होंने तत्काल 181 पर कॉल कर सीएम हेल्पलाइन से मदद मांगी कि, उनकी बेटी यबक्रेन में फंसी है, उसे किसी तरह घर वापस लाने की व्यवस्था करें। लेकिन सीएम हेल्पलाइन से उन्हें जवाब मिला कि, मध्य प्रदेश का कोई मामला हो तो बताएं बाहर हम कुछ नहीं कर पाएंगे। संबंधित मामाला यूक्रेन का है। ऐसे में यूक्रेन की पुलिस से संपर्क करें। सीएम हेल्पलाइन से ये जवाब सुनकर सृष्टि की मां हैरान रह गई। फिर उन्होंने पीएमओ से भी संपर्क किया, जहां से भी कोई संतुष्टात्मक जवाब नहीं मिल सका है। फिलहाल, वैशाली विल्सन अपनी बेटी की सुरक्षा और उसकी घर वापसी की आस में चिंतित हैं।
मध्य प्रदेश लौटने लगे यूक्रेन में फंसे छात्र, गृहमंत्री ने की पुष्टि, देखें वीडियो