ये भी पढें – बड़ी खबर : नए साल पर बुजुर्गों को सौगात, मिलेगा घर
सरेंडर से पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
बता दें कि रेप आरोपी भाजपा नेता योगेंद्र सोलंकी ने शनिवार को विदिशा जिले के नटेरन थाने में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर से पहले सोलंकी ने सोशल मीडिया पर खुद को बेकसूर बताते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। योगेंद्र सोलंकी ने वीडियो में कहा है कि, ‘मैंने किसी लड़की का रेप नहीं किया है। उक्त लड़की के परिवार से मेरे पिताजी के जमाने से ही जमीनी विवाद चला आ रहा था। कुछ साल पहले उस जमीन पर मैं खुद काबिज हो गया लेकिन, मैं उनके षड्यंत्र को समझ नहीं पाया। उन्होंने मुझे अपना बनाकर मुझसे उनकी बड़ी बेटी की शादी में पैसे हड़प लिए और फिर मुझे झूठे केस में फंसा दिया।’ ये भी पढें – PG Syllabus : बदलेगा पीजी का सिलेबस, अगले सत्र से होगा लागू
भाजपा नेता पर लगे हैं रेप के आरोप
बता दें कि 5 दिसंबर को एक महिला ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। थाने में शिकायत के दौरान युवती ने पुलिस को बताया था कि, ‘खेती-बाड़ी के सिलसिले में योगेंद्र सोलंकी का गांव में आना-जाना लगा रहता था। करीब 4 साल पहले वे मेरे घर आए थे और मुझे अकेला पाकर मेरे साथ गलत काम किया। साथ ही किसी को बताने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह जब भी गांव आते तो डरा-धमकाकर दुष्कर्म करते। इन सब से तंग आकर मैंने घरवालों को योगेंद्र की करतूत की जानकारी दी।’ ये भी पढें – किराये पर जाएगा 70 करोड़ का पहला सरकारी मॉल