विदिशा

एमपी में 8 लाख लोगों को मिलेंगे घर, शिवराज सिंह चौहान देंगे बड़ी सौगात

mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा में 15 जनवरी को भव्य आवास मेला लगेगा। इस मेले में सीएम मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान बड़ी सौगाते देंगे।

विदिशाJan 14, 2025 / 05:21 pm

Astha Awasthi

PM Awas

mp news: 15 जनवरी को मध्यप्रदेश वासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि कल विदिशा में केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री मोहन यादव की जोड़ी फिर एक साथ नजर आएगी। ये जोड़ी एमपी की जनता को बड़ी सौगात देगी।
बता दें कि विदिशा में भव्य आवास मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पीएम आवास के लाखों लाभार्थियों को उनके सपनों के घरों की चाबी मिलेगी। लंबे इंतजार के बाद लोगों को अपना घर मिल जाएगा।

पूर्व सीएम का होगा आगमन

15 जनवरी को गल्ला मंडी में दोपहर 12 बजे से इस आमसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 30 से 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहा है। इस आवास मेले में 8 लाख 30 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास वितरित किए जाएंगे।
इस आयोजन के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता शहर के सभी 39 वार्डों में पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। पीले चावल बांटकर आमंत्रित करने का यह परंपरागत तरीका विदिशा की सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


इस आयोजन के बारे में प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने कहा, ” आगामी 15 जनवरी को सीएम मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विदिशा में आगमन है। मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी इसमें शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Hindi News / Vidisha / एमपी में 8 लाख लोगों को मिलेंगे घर, शिवराज सिंह चौहान देंगे बड़ी सौगात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.