विदिशा

शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, कीचड़ में बैठ पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनते रहे हजारों लोग

Pandit Pradeep Mishra हजारों लोग कीचड़ में बैठकर उनकी कथा सुनते रहे।

विदिशाJul 01, 2024 / 09:26 pm

deepak deewan

Pandit Pradeep Mishra

Pandit Pradeep Mishra विवादों के बाद भी पंडित प्रदीप मिश्रा के लिए लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई है। विदिशा में यह बात एक बार फिर तब साबित हुई जब हजारों लोग कीचड़ में बैठकर उनकी कथा सुनते रहे। तेज बरसात के बाद भी कथा सुनने आए लोगों को पंडित प्रदीप मिश्रा ने सच्चे शिव भक्त कहा। रविवार को पंडित प्रदीप मिश्रा Pandit Pradeep Mishra की शिव महा पुराण के पहले दिन भी हजारों लोगों ने बारिश में भीगते हुए कथा सुनी थी।
विदिशा में सोमवार को अनूठा नजारा दिखाई दिया। यहां की बाइपास स्थित कॉलोनी में पंडित प्रदीप मिश्रा Pandit Pradeep Mishra की शिव महापुराण में शिव भक्तों का मानो सैलाब उमड़ पड़ा। तेज बरसात के कारण कथा स्थल और पंडाल में कीचड़ पसरी थी लेकिन किसी को इससे कोई दिक्कत नहीं थी। हजारों लोग गंदे पानी और कीचड़ से सने पंडाल में बैठकर सहज भाव से कथा सुनते रहे।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : एमपी में लाड़ली बहनों को कब मिलेंगे 3 हजार रुपए, सामने आया बड़ा अपडेट

पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों राधा रानी (Radha Rani) और ताप्ती नदी (Tapti River) पर की टिप्पणियों के कारण विवादों में घिरे हैं लेकिन विदिशा (Vidisha) में उनकी कथा (Katha) में इन विवादों का कोई असर दिखाई नहीं दिया। कथा के दूसरे दिन सोमवार को भी लोग तेज बारिश के बावजूद कथा सुनने में तल्लीन दिखे। पंडाल के बाहर भी हजारों लोग बरसात में भीगते हुए कथा सुनते रहे।
यह भी पढ़ें : एमपीपीएससी पेपर लीक मुद्दे पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान

पंडाल के अंदर कीचड़ और पानी में बैठे तथा बाहर बरसात में भीगते लोगों को देखकर कथा सुना रहे पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, ऐसे होते हैं असली शिव भक्त!
यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी के भक्तों के साथ भीषण हादसा, ट्रक बोलेरो की टक्कर से 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

Hindi News / Vidisha / शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, कीचड़ में बैठ पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनते रहे हजारों लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.