विदिशा

दूल्हे ने किया ऐसा कांड, शादी के दो दिन बाद ही पहुंचा हवालात, पढ़ें पूरा मामला

शादी के दो दिन बाद पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची नवविवाहिता…पुलिस ने किया गिरफ्तार….

विदिशाJul 04, 2023 / 02:32 pm

Shailendra Sharma

विदिशा. धूमधाम से शादी हुई और दूल्हा अपनी दुल्हनिया को विदा कर अपने घर लाया लेकिन शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे के ऐसे कांड का पर्दाफाश हुआ जिसने दुल्हन के अरमानों को चकनाचूर कर दिया। पति की असलियत का पता चलते ही नई नवेली दुल्हन सीधे पुलिस थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने भी नवविवाहिता की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया और आरोपी पति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

दूल्हे ने किया ये कांड
चलिए अब आपको पूरा मामला बताते हैं कि आखिरकार दूल्हे ने ऐसा क्या किया कि उसे अब हवालात की हवा खानी पड़ रही है। मामला विदिशा जिले के कुरवाई थाना इलाके के कोठा गांव का है। जहां रहने वाले रुपसिंह अहिरवार नाम के युवक ने भोपाल की रहने वाली एक युवती से 6 मई 2023 को शादी की थी। शादी से पहले रूपसिंह ने खुद को आरपीएफ में जवान होना बताया था। इतना ही नहीं वो वर्दी में ही लड़की को शादी से पहले देखने गया था। साथ में फर्जी पे स्लिप और आईडी कार्ड भी ले गया था। जिसे देखकर लड़की वाले झांसे में आ गए और रुपसिंह से बेटी की शादी कर दी।

यह भी पढ़ें

तहसीलदार-CMO के चेंबर में छोड़ा गोहरा, बोला- ‘इतने जानवर छोडूंगा परेशान हो जाओगे’

राज खुला तो पहुंचा हवालात
दुल्हन बनकर जब युवती रुपसिंह के साथ उसके घर पहुंची तो दूसरे ही दिन उसे पता चला कि पति ने उससे धोखे से शादी की है और रूपसिंह आरपीएफ में नहीं है बल्कि महज 8वीं पास है और बेरोजगार है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी रुपसिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस को आरोपी के घर से एक जोड़ी पुलिस वर्दी, कैप, जूते सहित अन्य झूठे दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी बरामद हुई है।

देखें वीडियो- जब ट्रेक्टर से दुल्हन ने स्टेज पर मारी एंट्री

Hindi News / Vidisha / दूल्हे ने किया ऐसा कांड, शादी के दो दिन बाद ही पहुंचा हवालात, पढ़ें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.