scriptदूल्हे ने किया ऐसा कांड, शादी के दो दिन बाद ही पहुंचा हवालात, पढ़ें पूरा मामला | newly married bride got arrested husband after 2 days of marriage | Patrika News
विदिशा

दूल्हे ने किया ऐसा कांड, शादी के दो दिन बाद ही पहुंचा हवालात, पढ़ें पूरा मामला

शादी के दो दिन बाद पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची नवविवाहिता…पुलिस ने किया गिरफ्तार….

विदिशाJul 04, 2023 / 02:32 pm

Shailendra Sharma

vidisha.jpg

विदिशा. धूमधाम से शादी हुई और दूल्हा अपनी दुल्हनिया को विदा कर अपने घर लाया लेकिन शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे के ऐसे कांड का पर्दाफाश हुआ जिसने दुल्हन के अरमानों को चकनाचूर कर दिया। पति की असलियत का पता चलते ही नई नवेली दुल्हन सीधे पुलिस थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने भी नवविवाहिता की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया और आरोपी पति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

दूल्हे ने किया ये कांड
चलिए अब आपको पूरा मामला बताते हैं कि आखिरकार दूल्हे ने ऐसा क्या किया कि उसे अब हवालात की हवा खानी पड़ रही है। मामला विदिशा जिले के कुरवाई थाना इलाके के कोठा गांव का है। जहां रहने वाले रुपसिंह अहिरवार नाम के युवक ने भोपाल की रहने वाली एक युवती से 6 मई 2023 को शादी की थी। शादी से पहले रूपसिंह ने खुद को आरपीएफ में जवान होना बताया था। इतना ही नहीं वो वर्दी में ही लड़की को शादी से पहले देखने गया था। साथ में फर्जी पे स्लिप और आईडी कार्ड भी ले गया था। जिसे देखकर लड़की वाले झांसे में आ गए और रुपसिंह से बेटी की शादी कर दी।

यह भी पढ़ें

तहसीलदार-CMO के चेंबर में छोड़ा गोहरा, बोला- ‘इतने जानवर छोडूंगा परेशान हो जाओगे’

vidisha_2.jpg

राज खुला तो पहुंचा हवालात
दुल्हन बनकर जब युवती रुपसिंह के साथ उसके घर पहुंची तो दूसरे ही दिन उसे पता चला कि पति ने उससे धोखे से शादी की है और रूपसिंह आरपीएफ में नहीं है बल्कि महज 8वीं पास है और बेरोजगार है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी रुपसिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस को आरोपी के घर से एक जोड़ी पुलिस वर्दी, कैप, जूते सहित अन्य झूठे दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी बरामद हुई है।

देखें वीडियो- जब ट्रेक्टर से दुल्हन ने स्टेज पर मारी एंट्री

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m50mf

Hindi News / Vidisha / दूल्हे ने किया ऐसा कांड, शादी के दो दिन बाद ही पहुंचा हवालात, पढ़ें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो