इससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। भवन की ऊपरी मंजिल में दुकान मालिक और उसके स्वजन ने किसी तरह पड़ोसी की छत से होकर नीचे उतरते हुए अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी रोहित काशवानी समेत जिले के अन्य अधिकारी पहुंच गए। वहीं, आसपास के मकानों को खाली खाली कराया गया। वहीं, विदिशा, गंजबासौदा, रायसेन और गुलाबगंज से फायर ब्रिगेड टीमें बुलाई गई थीं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
देर रात भड़की आग
मामले को लेकर विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा का कहना है कि सागर रोड स्थित पीतल मिल इलाके में किंग स्टोर के नाम से संकेत जैन की तीन मंजिला स्टेशनरी और गिफ्ट सामान की दुकान है। रात करीब दो बजे स्टेशनरी दुकान में आग लगी थी, जिसने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग पर काबू पाने के लिएविदिशा के साथ साथ आसपास के शहरों से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। यह भी पढ़ें- काले हिरण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा, शिकार के लिए मारी गई थी गोली
लोगों को सुरक्षित निकाला
क्षितिज शर्मा के अनुसार, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। दुकान के बगल में एक आवास था, जिसे समय रहते खाली करा लिया गया। कुछ ही दूर पर एक शराब दुकान भी है, लेकिन वहां तक आग नहीं पहुंचती इससे पहले ही उसपर काबू पा लिया गया। पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण फिलहाल, स्पष्ट नहीं है, शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि संभवत शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। यह भी पढ़ें- शर्मनाक : 2 थानों के विवाद में उलझी लाश, 24 घंटे सड़क किनारे पड़ी रही, जानें मामला