विदिशा

पुल के ऊपर से बह रही नदी को पार कर रहा व्यक्ति देखते ही देखते बहा, देखें वीडियो

लोगों के समझाने के बाद भी नदी पार करने की कोशिश कर रहा था शख्स…देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बहा…मच गई चीख पुकार…

विदिशाAug 05, 2021 / 08:50 pm

Shailendra Sharma

विदिशा. जब पुल पर पानी हो तो पुल पार न करें..ये सावधानी आपने कई बार पुल के पास लगे बोर्ड पर पढ़ी होगी। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आता। बारिश के मौसम में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती हैं और ऐसी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं जिनमें जरा सी लापरवाही के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है पर इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले में गुरुवार को सामने आया जब यहां पठारी खुरई रोड पर स्थित दलपतपुर घाट पर बने बीना नदी के पुल के ऊपर से पानी के तेज बहाव के बावजूद एक शख्स ने नदी को पार करने की कोशिश की। जिससे वो पानी के तेज बहाव में बह गया, खबर लिखे जाने तक नदी में बहे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x836nwq

देखते ही देखते पानी के बहाव में बह गया युवक
बताया जा रहा है कि विदिशा जिले के पठारी से 8-10 किमी दूर खुरई रोड पर बीना नदी के पुल दलपतपुरा घाट पर गुरुवार दोपहर को करीब 3 फीट पानी था। पानी का बहाव काफी तेज था और इसी दौरान करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति नदी पार करने की कोशिश की। लोगों ने उसे समझाया पर वो नहीं माना और पुल के ऊपर से बह रही नदी को पार करने लगा। कुछ ही दूरी पर जाने पर पुल के ऊपर से बह रहे तेज बहाव पानी के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वो बहने लगा। पुल पर बहते वक्त उसने पुल की रैलिंग को पकड़ लिया जिसके सहारे वो कुछ देर तक पुल से लटका रहा। इस पूरी घटना का वीडियो किनारे पर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जैसे ही शख्स नहीं बहा तो वहां चीख पुकार मच गई, किनारे पर खड़े लोग उसे वहीं रुकने पर कस कर रैलिंग को पकड़ने की बात कहने लगे। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना देने के लिए भी कहा लेकिन पानी के तेज बहाव के बीच रैलिंग से लटके व्यक्ति की हिम्मत जवाब दे गई और वो रैलिंग से छूटकर पानी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने तैर कर नदी के किनारे आने की भी कोशिश की पर पानी के तेज बहाव के कारण वो किनारे की झाड़ियों को पकड़ने में भी असफल रहा और बह गया। देर शाम तक नदी में बहे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। पठारी थाना प्रभारी दीपक राठौर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नदी में बहने वाला व्यक्ति खुरई की ओर से आ रहा था, किस काम से कहां जा रहा था, यह नहीं कह सकते। लेकिन फिलहाल
उसका पता नहीं चल सका है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Vidisha / पुल के ऊपर से बह रही नदी को पार कर रहा व्यक्ति देखते ही देखते बहा, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.