विदिशा

LIVE UPDATE : 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम लोकेश, NDRF ने शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन

8 साल के मासूम लोकेश को बोरवेल से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर।

विदिशाMar 14, 2023 / 06:29 pm

Faiz

60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे लोकेश का रेस्क्यू जारी

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाली लटेरी के आनंदपुर गांवके खेरखेड़ी में स्थित खेत में मौजूद 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय बच्चे लोकेश अहिरवार को रेस्क्यू कर बाहर निकालने का काम जोरों पर शुरु कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, अभी अभी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 17 सदस्यी टीम भी भोपाल से खेरखेड़ी गांव पहुंच गई हैं और युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। एक तरफ 6 जेसीबी मशीनें लगातार मिट्टी समेटने में लगी हैं तो वहीं, बड़ी पोकलेन मशीन से बोरवेल के आसपास के क्षेत्र को लगातार खोदा जा रहा है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चा 60 फीट गहरे बोरवेल में 43 फीट नीचें जाकर फंस गया है। उसे ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ साथ नाइट विजन कैमरे से लगातार नजर भी रखी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- शिवराज के मंत्री का अजब बयान : चुनाव लड़ना है तो पालो गाय, कर्मचारियों से हर महीने लें 500 रुपए, वीडियो वायरल

 

 

 

 

मौके पर मौजूद हैं कलेक्टर-एसपी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j33na

बच्चे की बोरवेल में गिरने की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई। इसके बाद मौके पर तैनात स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने बेरीकेटिंग कर भीड़ को बोरवेल से काफी दूर ही रोक दिया गया है। वहीं, घटना स्थल पर कलेक्टर और एसपी भी मौजूद हैं। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने घटना का जायजा लेने के साथ साथ व्यवस्थाओं को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए साथ ही। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि, बच्चा मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब बोरवेल में गिरा है। हालांकि, जिला कार्यालय से गांव काफी दूर होने के कारण कुछ मिनट अधिक लगे, फिर भी साढ़े ग्यारा बजे प्रशासनिक टीम ने बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाना शुरु कर दिया था। साथ ही, तभी से नाइट विजन कैमरे के माध्यम से बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु


मुख्यमंत्री रख रहे हर घटनाक्रम पर नजर

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1635590156047532032?ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j2zzb

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार इस घटनाक्रम पर पल पल का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर उमाशंकर भार्ग समेत मौके पर तैनात सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि, बच्चे को सकुशल जल्द से जल्द बाहर निकालने की व्यवस्था करें। साथ ही,. बच्चे के माता पिता को आश्वासन दिया है कि, इस मुश्किल की घड़ी में पूरे प्रशासनिक अमले के साथ साथ मध्य प्रदेश सरकार उनके साथ है। बच्चे को जल्द से जल्द सकुशन बाहर निकाल लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- पति ने जंगल में ले जाकर जला दी पत्नी की गाड़ी, वजह कर देगी हैरान


मंत्री सारंग ने कलेक्टर को दिए निर्देश

https://youtu.be/puqnL0K1bNA

वहीं, मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी लगातार कलेक्टर उमाशकंर भार्गव के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने भी बच्चे को सकुशल बोरवेल से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, मंत्री सारंग भी इस घटनाक्रम के हर अपडेट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j2x6y
रेस्क्यू टीम ने जारी की लोकेश की बोरवेल में फंसे होने की तस्वीर।

Hindi News / Vidisha / LIVE UPDATE : 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम लोकेश, NDRF ने शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.