16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे दीनदयाल प्रतियोगिता से सरकार की योजनाओं का होगा प्रचार

योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए और उनका लाभ लोगों को दिलाने के लिए भाजयु मोर्चा 23 जनवरी को कराएगी प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
Dindayal Contest

विदिशा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र से परिचित कराने के साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए और उनका लाभ लोगों को दिलाने के लिए भाजयु मोर्चा 23 जनवरी को प्रदेशभर में एक साथ "मेरे दीनदयाल प्रतियोगिता" आयोजित करवा रही है। इसकी विस्तृत जानकारी देने के लिए मोर्चा के प्रभारी प्रदेशाध्यक्ष पंकज जोशी ने मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा कि विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

30 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

जोशी ने बताया कि पंडित दीनदयाल शताब्दी वर्ष समारोह के तहत यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रदेशभर के कक्षा आठ से लेकर कॉलेज स्तर के 30 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। उनके अनुसार यह प्रदेश की संभवत: पहली प्रतियोगिता या परीक्षा मानी जा रही है। जिसमें एक साथ 30 लाख विद्यार्थी एक ही दिन में शामिल होंगे। यह गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में शामिल हो सकता है।

विजेता को मिलेगा नकद पुरस्कार

उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट पर यह परीक्षा दी जाएगी। प्रत्येक मंडल स्तर पर परीक्षा होगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। जिलेभर से 45विद्यार्थी पुरस्कृत होंगे। इसके बाद इनमें से तीन लोगों का चयन उसी ओएमआर शीट के आधार पर किया जाएगा और प्रथम पुरस्कार स्वरूप लेपटॉप दिया जाएगा और द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थी को साइकिल दी जाएगी।

12 हजार विद्यार्थियों का हुआ पंजीयन

जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिले से करीब 20 हजार विद्यार्थियों का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 12 हजार विद्यार्थियों का पंजीयन अब तक हो चुका है। जिसका पंजीयन शुल्क 10 रूपए रखा गया है, जिसके बदले प्रतियोगिता से संबंधित एक बुक दी जाएगी। मंच संचालन एडवोकेट सागर मीणा ने किया। इस दौरान मोर्चा जिलाध्यक्ष बलवीर रघुवंशी, पुनित माहेश्वरी के साथ ही अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।