चुनाव प्रचार में कोरोना संक्रमित हुए पूर्व विधायक निशंक जैन
विदिशा. सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद गंजाबासौदा के पूर्व विधायक निशंक जैनभ्भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। गले में तकलीफ और बुखार होने पर गंजबासौदा के फीवर क्लीनिक में जैन का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे पिछले काफी समय से विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में अशोकनगर थे। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें मामूली तकलीफ हुई तो उन्होंने अशोकनगर में ही टेस्ट कराया था, जो नेगेटिव निकला था। लेकिन अब चार दिन बाद बासौदा में टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व विधायक जैन फिलहाल विदिशा में उपचार करा रहे हैं। उधर 19 अक्टूबर को विदिशा की शोभा अग्रवाल की मृत्यु की रिपोर्ट सीएमएचओ दस्तावेज में अब दर्ज हो पाने से कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। हालांकि सीएमएचओ दस्तावेजों में अब भी यह 48 है। उधर सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में तीन नए संक्रमित मिले हैं, इनमें से 2 विदिशा और एक गंजबासौदा के हैं। इस तरह अब तक कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 2163 हो गई, जिसमें से 2009 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।