पढ़ें ये खास खबर- अनलॉक 4 की गाइडलाइन, अब रविवार को नहीं लगेगा लॉकडाउन, बार-रेस्टोरेंट समेत खुलेगा ये सब
विरोध के बीच अभिनेता को दी श्रद्धांजलि
जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर विदिशा के जाफरखेड़ी गांव में किसानों ने अपने खेतों में खड़े होकर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक किसान और कांग्रेसी नेता देवेंद्र सिंह राठौड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, भारी बारिश के कारण क्षेत्र में फसलें नष्ट हो गई हैं। सरकार सिर्फ वादे कर रही है, लेकिन अब तक कोई जमीनी मदद नहीं मिली है। किसानों ने सुशांत सिंह राजपूत के चित्रों के साथ विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान दिवंगत अभिनेता को भी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
पढ़ें ये खास खबर- कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पूरा परिवार हुआ क्वारंटीन
लोगों और मीडिया से की समर्थन की मांग
विरोध के दौरान किसानों ने मीडिया और लोगों से समर्थन की मांग करते हुए उनके साथ खड़े होने का आग्रह किया, जैसे पूरे देश में राजपूत को न्याय दिलाने के लिए लोग खड़े हैं।एक अन्य किसान सुंदर सिंह ने कहा कि, उनके परिवार के लोग फसल बर्बाद होने के कारण उसी तरह दुखी हैं, जैसे सुशांत के परिवार वाले उनकी मृत्यु होने पर दुखी हैं। इस बीच, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जी.एस वर्मा ने कहा कि, फसल के नुकसान का आकलन फसल कटाई के बाद किया जाएगा। हालांकि, मौजूदा समय बर्बाद हुई फसल का सर्वेक्षण किया जा रहा है।