विदिशा

विदिशा में बिगड़े हालात-वायु सेना से मांगी हेलिकाप्टर की मदद, भोपाल-बैतूल नेशनल हाइवे बंद, सुखतवा नदी का पुल टूटा

प्रदेश में भारी बारिश से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं, विदिशा जिले में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए वायु सेना से मदद मांगी है, वहीं नर्मदापुरम जिले में भी भारी बारिश के चलते बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे बंद पड़ा है.

विदिशाAug 22, 2022 / 06:06 pm

Subodh Tripathi

विदिशा में बिगड़े हालात-वायु सेना से मांगी हेलिकाप्टर की मदद, भोपाल-बैतूल नेशनल हाइवे बंद, सुखतवा नदी का पुल टूटा

विदिशा. प्रदेश में भारी बारिश से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं, विदिशा जिले में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए वायु सेना से मदद मांगी है, वहीं नर्मदापुरम जिले में भी भारी बारिश के चलते बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे बंद पड़ा है, ऐसे में कई बसें और सैंकड़ों वाहनों की लाइन लगी है, लोग जमकर परेशान हो रहे हैं, बारिश के चलते बस्तियों में पानी भर गया है, गांव के गांव टापू बन गए हैं, प्रदेश में हाहाकार मच गया है। जो लोग घर से बाहर हैं वे घर नहीं जा पा रहे हैं, ऐसे में सीएम ने लोगों से बेवजह घर से बाहर निकलने की मना की है।

सोमवार तड़के से बंद हुआ हाईवे,लोग हो रहे परेशान
बैतूल. जिले में रविवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से इटारसी सुखतवा में सोमवार सुबह 4:00 बजे से बाढ़ होने की वजह से मार्ग बंद हो जाने से जिले वासियों को बैतूल से भोपाल और भोपाल से बैतूल आने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह। पुल पर पानी होने की वजह से मार्ग अभी भी बंद है। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। कई बसें भी इसमें फंसी हुई है। यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इधर चिचोली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कुरसँना में लगातार बारिश की वजह से तीन मकान भी धराशाई हो गए हैं। रविवार को भी दिनभर जिले में बारिश जारी रही। जिले में अभी तक औसत बारिश से भी अधिक बारिश हो चुकी है। रविवार सुबह तक सबसे अधिक 75 मिमी बारिश भीमपुर ब्लॉक में दर्ज की गई। बारिश की वजह से स्कूलों में छात्रों की संख्या कम रही।

नर्मदा पुरम में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है। कई रिहायशी इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को राहत शिविर में पहुंचाने की जद्दोजहद चल रही है। इधर तवा बांध के सभी तेरह गेट खोल दिए गए हैं। 13 गेटों को 15-15फिट की ऊंचाई पर खोला गया है। डेम से 304512 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। वर्तमान में डेम का जलस्तर 1163.20 फिट है। इधर सुखतवा नदी पर बने पुल पर पानी आ गया है जिससे हाईवे से आवागमन बंद हो गया है। नर्मदापुरम से पिपरिया जाने वाले रास्ते पर हाथ वास का पुल भारी बारिश से टूट गया है इस रास्ते से भी यातायात बंद हो गया है।
नर्मदापुरम में पिछले सप्ताह 15 और 16 अगस्त को भारी बारिश हुई थी। तवा, बारना और बरगी के पानी से सेठानी घाट पर अलार्म लेवल से ढाई फीट ऊपर पानी पहुंच गया था। 4 दिन बारिश थमे रहने के बाद 20 अगस्त की शाम को मानसून लौट आया। जिले में शनिवार शाम से बारिश हो रहीं है। तवा गवर्निंग लेवल 31 अगस्त तक 1163 फीट है। वर्तमान में 1163.20 फीट जलस्तर है। अधिक बारिश की संभावना को देखते हुए तवा के डैम गेट 13 गेट 15 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। ताकि बरगी का पानी आने से पहले तवा का नर्मदापुरम से आगे पहुंच जाएं।

पचमढ़ी में 6 और नर्मदापुरम में 4 इंच-
बारिश नर्मदापुरम जिले में पिछले 24 घंटे में औसत 4 इंच बारिश दर्ज की गई। जिले में सबसे ज्यादा पचमढ़ी में करीब 6 इंच बारिश हुई है। नर्मदापुरम ,इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी करीब 4 इंच और सिवनी मालवा में 2 इंच बारिश हुई।

स्कूलों में छुट्टी-
बारिश का सिस्टम एक्टिव होने से नर्मदापुरम में दो दिनों से बारिश हो रहीं है। नर्मदापुरम में रविवार शाम से जारी तेज बारिश की झड़ी सोमवार को भी जारी रही। 4 इंच बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश ने की चिंता बढ़ा दी। परिजन स्कूलों की छुट्टी को लेकर रास्ता देखते रहे। जिला प्रशासन ने सोमवार सुबह अचानक स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए। बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए। सुखतवा में नदी के पुल पर पानी आने से औबेदुल्लागंज- बैतूल नेशनल हाईवे बंद हो गया। सुबह 4 बजे से हाईवे बंद है। जिससे वाहनों की लंबी कतार लगी है।

नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बने बाढ़ के हालात-
तवा और बारना डैम के पानी से सेठानी घाट पर 17 घंटे में 6.4फीट पानी बढ़ा गया। शाम 5 बजे 949 फीट नर्मदा का जलस्तर था। सोमवार 8 बजे जलस्तर 953.40 फीट और 10 बजे 955.50 फीट हो गया। डेंजर अलार्म लेवल से 8.5 फीट नीचे नर्मदा बह रहीं है। बरगी डैम के रविवार सुबह से 11 गेट खुले थे, रात में 17 गेट 2.03 मीटर तक कर दिए गए। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से शहर के निचले इलाकों में पानी मर गया है जिससे बाढ़ के हालात निर्मित हो रहे हैं।

Hindi News / Vidisha / विदिशा में बिगड़े हालात-वायु सेना से मांगी हेलिकाप्टर की मदद, भोपाल-बैतूल नेशनल हाइवे बंद, सुखतवा नदी का पुल टूटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.