विजय मंदिर से हुबहू मिलती है नए संसद की डिजाइन
विदिशा जिले में स्थित विजय मंदिर से भारत के नए संसद भवन की डिजाइन हुबहू मिलती हुई नजर आती है। तस्वीरों में दोनों के बीच कई समानताएं भी दिख रही हैं। कुछ लोग भारत के नए संसद भवन को अमेरिका के पेंटागन की नकल बता रहे हैं लेकिन कुछ लोग अब इसे विजय मंदिर से मिलता जुलता बताने लगे हैं। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्टर के तहत बनने वाले नए संसद भवन की ही तरह विजय मंदिर त्रिभुजाकार है, मंदिर का ऊंचा बेस और नए संसद भवन की डिजाइन भी काफी हद तक एक समान ही नजर आती हैं।
परमार राजाओं ने बनवाया, औरंगजेब ने तोपों से गिरवाया
विदिशा के विजय मंदिर का निर्माण परमार काल में परमार राजाओं ने कराया था। इस मंदिर को बाद में औरंगजेब ने ध्वस्त किया था। इतिहासकार बताते हैं कि 1682 के लगभग औरंगजेब ने तोपों से इस मंदिर को तुड़वा दिया था। बाद में जब मालवा का राज्य मराठों के पास आया तो उन्होंने एक बार फिर मंदिर का जीर्णोद्धार काम शुरु किया। वर्तमान में विजय मंदिर बीजा मंडल एएसआई के संरक्षण में है और इसके जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। करीब आधा मील फैलाव में बने विजय मंदिर की ऊंचाई करीब 100 के आसपास है।
देखें वीडियो- कार्रवाई न होने से जारी लापरवाही