विदिशा

पार्षद रहते काम न करने का आरोप लगाते हुए मिली धमकी, हेलमेट लगाकर जनता से वोट मांगने निकले कांग्रेस प्रत्याशी

वार्ड क्रमांक 18 में आने वाले तलैया मोहल्ले के कांग्रेस प्रत्याशी‎ मनोज खींची अपने समर्थकों के साथ हेलमेट पहनकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। पिटाई का डर है वजह…।

विदिशाJun 22, 2022 / 01:20 pm

Faiz

पार्षद रहते काम न करने का आरोप लगाते हुए मिली धमकी, हेलमेट लगाकर जनता से वोट मांगने निकले कांग्रेस प्रत्याशी

विदिशा. मध्य प्रदेश में इन दिनों निकाय चुनाव की घोषणा के बाद जैसे जैसे प्रत्याशियों के नाम साफ होते जा रहे हैं, वैसे वैसे प्रचार की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जानकार मान रहे हैं कि, प्रदेशभर में इस चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है। लेकिन इन सबसे बीच एक चीज सबका ध्यान खींच रही है और वो है कि कांग्रेस प्रत्याशी कुछ जगहों पर हेलमेट पहनकर वोट मांगने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर उम्मीदवारों का स्वागत जूते से करने की बात की गई है। तभी से कांग्रेस के नेता डरे हुए हैं।


ऐसा ही मामला प्रदेश के विदिशा में सामने आया है। यहां वार्ड क्रमांक 18 में आने वाले तलैया मोहल्ले के कांग्रेस प्रत्याशी‎ मनोज खींची अपने समर्थकों के साथ हेलमेट पहनकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। दरअसल, नेताजी को सोशल‎ मीडिया पर धमकी मिली है कि, अपने कार्यकाल के दौरान वार्ड में किसी तरह का काम न करने की वजह से इस बार उनका स्वागत चप्पल-जूतों से किया जाएगा। इससे घबराकर प्रत्याशी हेलमेट पहनकर मंगलवार शाम कलेक्टर से मिले और मिलने वाली धमकी के संबंध में शिकायत की।


प्रत्याशी ने कलेक्टर से की धमकी की शिकायत

कांग्रेस द्वारा दोबारा वार्ड 18 से प्रत्याशी बनाए गए मनोज खींची का कहना है कि, सोशल मीडिया पर वार्ड के सचिन तिवारी ने उनके खिलाफ अपशब्द कहे हैं। सचिन तिवारी का कहना है कि, अगर वार्ड में आना है तो हेलमेट पहनकर आएं, नहीं तो जूते-चप्पल से उनका स्वागत किया जाएगा। इसकी शिकायत कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से की है। उन्होंने आवेदन लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।

 

यह भी पढ़ें- यहां रहवासियों को खुद ही करनी पड़ती है नाली और सड़कों की सफाई, बोले- नेता वोट मांगने न आएं


प्रत्याशी को जान का खतरा

News

मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज खींची का कहना है कि, अबी तो प्रचार टीक से शुरु भी नही हुआ है और उन्हें इस प्रकार से धमकी मिली है। ऐसे में खुद की सुरक्षा करना भी जरूरी है। उनहोंने खुद की जान को खतरा बताते हुए कहा कि, मेरे साथ कुछ भी हो सकता है, इसलिए हेलमेट पहनकर ही सही पर जनसंपर्क के लिए घर से जरूर निकलूंगा।

 

यह भी पढ़ें- टिकट कटने ने नाखुश पार्षद उम्मीदवार, कांग्रेस कार्यालय में खुद पर डाला पेट्रोल, तस्वीरें वायरल


इस पोस्ट से प्रत्याशी में डर

News

आपको बता दें कि, कांग्रेस प्रत्याशी के डर का कारण सोशल मीडिया पर सामने आया एक पोस्ट है, जिसे सचिन तिवारी नामक युवक द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि, ‘जिस पार्षद का चुनाव जीतने के बाद कभी फोन नहीं उठाया हो, वार्ड के लोग ही जिसे भूल गए हों…। जिसने वार्ड में कभी काेई विकास कार्य नहीं करवाया, जिस वार्ड में विकास के लिए लोग ही आंदोलन करते रहे हों। पार्टी ऐसे प्रत्याशी को फिर से मैदान में उतार दे तो ऐसे प्रत्याशी के साथ क्या होना चाहिए।’ एक अन्य पोस्ट में लिखा कि, ‘वार्ड क्र. 18 के पार्षद महोदय फिर से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हेलमेट और सुरक्षा के अन्य इंतजाम करके ही वोट मांगें, क्योंकि वार्ड की जनता तुम्हारे स्वागत के लिए जूते लेकर खड़ी है। कारण- पार्षद महोदय खुद जानते हैं कि, वार्ड के लिए उन्होंने क्या किया है।’

 

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद का अंडरवर्ल्ड को चैलेंज, बोलीं- मुझे ठोकना भी आता है…


तीसरी बार पार्टी ने खींची पर किया भरोसा

शहर के वार्ड नंबर-18 से कांग्रेस के टिकट पर एक बार फिर से मनोज खींची पार्षद पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। मनोज खींची की पत्नी पहले पार्षद थीं, फिर इसके बाद मनोज खुद पार्षद रहे। कांग्रेस पार्टी ने लगातार तीसरी बार उन्ही को टिकट दिया है। वार्ड-18 के तलैया मोहल्ले के कुछ लोगों का आरोप है कि, मनोज पार्षद रहते हुए कभी वार्ड में नहीं आए, न ही उन्होंने वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनी। हालांकि, मनोज खींची ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि, उन्होंने अपने वार्ड में काफी काम करवाए हैं।

 

ट्रक में फंसने से टूटा तार , सुधारते वक्त चालू कर दी बिजली सप्लाई, वीडियो में जानें फिर क्या हुआ

Hindi News / Vidisha / पार्षद रहते काम न करने का आरोप लगाते हुए मिली धमकी, हेलमेट लगाकर जनता से वोट मांगने निकले कांग्रेस प्रत्याशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.