विदिशा

CM की सभा से लौट रही बस ने बाइक सवारों को कुचला, शिक्षक पिता और बेटी की दर्दनाक मौत

सीएम शिवराज की सभा से लौट रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता – पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

विदिशाFeb 08, 2023 / 09:16 pm

Faiz

CM की सभा से लौट रही बस ने बाइक सवारों को कुचला, शिक्षक पिता और बेटी की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को सूबे के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले कुरवाई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा से लौट रही एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता – पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायमकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।

बताया जा रहा है कि, ये भीषण हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले मेहलुआ चौराहे पर एसआर पंप के सामने हुआ है। सागर से सीएम शिवराज की सभा से लौट रही मालवा ट्रैवल्स की बस क्रमांक MP-40 P0778 ने बाइक सवार सीएम राइस स्कूल में पदस्थ शिक्षक अनिल पाल और उनकी बेटी संगम पाल को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरवाई पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

 

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसे में खत्म हुआ परिवार : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 1 बच्ची गंभीर


शिक्षक और उनकी बेटी की मौके पर मौत

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, सागर में आयोजित सीएम शिवराज सिंह चौहन के कार्यक्रम से लौट रही बस की रफ्तार काफी अधिक थी। । इसी दौरान उसकी चपेट में मोटरसाइकिल चालक शिक्षक और उनके बेटी आ गई। बताया जा रहा है कि, शिक्षक अपनी बेटी को लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि, टक्कर इतनी जोरदार की थी मोटरसाइकिल घिसटते हुए कई फीट दूर चली गई थी।

 

यह भी पढ़ें- ड्राइवर ने सड़क पर खुद को लगाई आग, सुसाइड का LIVE VIDEO आया सामने, इलाज के दौरान मौत

Hindi News / Vidisha / CM की सभा से लौट रही बस ने बाइक सवारों को कुचला, शिक्षक पिता और बेटी की दर्दनाक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.