विदिशा

भाजपा विधायक ने छोड़ा अपना घर, लोगों से बोले- मुझे जिंदा देखना चाहते हो तो मैरे पैर मत छूना, देखें वीडियो

सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा द्वारा की गई गोषणा के बाद उनके समर्थकों में ये असमंजस बढ़ गया है कि आखिरकार वो क्या करें और क्या न करें ?

विदिशाFeb 26, 2024 / 05:37 pm

Faiz

भाजपा विधायक ने छोड़ा अपना घर, लोगों से बोले- मुझे जिंदा देखना चाहते हो तो मैरे पैर मत छूना, देखें वीडियो

अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा के दो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में वे जंगल में व्यायाम करते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वो खुद को लेकर बड़ी घोषणाएं करते हुए सामने मौजूद लोगों और अपने समर्थकों को चौंका रहे हैं। विधायक शर्मा द्वारा की गई गोषणा के बाद उनके समर्थकों में ये असमंजस बढ़ गया है कि आखिरकार वो क्या करें और क्या न करें ?

 

दरअसल उमाकांत शर्मा द्वारा अपने विधानसभा वासियों के बीच गंभीर घोषणा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं उमाकांत शर्मा आपका चरण सेवक सादर प्रणाम करता हूं, मैं एक घोषणा करना चाहता हूं, मैंने वानप्रस्थ ग्रहण कर लिया है। घर छोड़ दिया है, धोती कुर्ते के अलावा कुछ भी धारण नहीं करूंगा और अपना स्वागत सत्कार कराना भी अब बंद कर दिया है। लेकिन फिर भी आप लोग जबरदस्ती खर्चा करते हो और क्रिकेट प्रतियोगिता में जाना छोड़ दिया है। क्योंकि जो बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं, वो टेनिस बाल से खेल रहे हैं और वो जीवन में अच्छे खिलाड़ी नहीं बन सकते।’

 

यह भी पढ़ें- कुकिंग ऑयल के टैंकर से टकराया ट्रक, फिर मची तेल की ऐसी लूट, देखकर रह जाएंगे हैरान, VIDEO


वायरल हो रहा विधायक का वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8tbzrs

विधायक शर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने शादी ब्याह में जाना भी छोड़ दिया है। मैं अब किसी की शादी वगैरह में नही जाऊंगा। सिर्फ गमी में शामिल होऊंगा।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘अब से कोई मेरे पांव भी न पड़े।’ इसपर सामने मौजूद ग्रामीणों और उनके समर्थकों ने कहा कि ‘ये अधिकार आप हमसे नहीं छीन सकते।’ जिसके बाद विधायक उमाकांत ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि ‘आप लोग सिर्फ हाथ जोड़ सकते हैं। लेकिन पांव नहीं पड़ना, अगर उमाकांत को जिंदा देखना चाहते हो तो मेरे पांव अब कभी नहीं पड़ना।’

 

यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, प्लेटफॉर्म पर QR Scan करते ही मिलेगा टिकट, लाइन में लगने की झंजट खत्म


समर्थकों में लगने लगे कयास

विधायक उमाकांत शर्मा द्वारा खुद को लेकर की गई ऐसी घोषणाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बन गया है। जिस तरह उन्होंने एक जनप्रतिनिधि होते हुए भी अपना घर छोड़ दिया, स्वागत-सत्कार छोड़ दिया, शादी-ब्याह में जाना छोड़ दिया और पांव छूने को भी लोगों से मना कर दिया। ऐसे में अब उनके समर्थकों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कहीं ऐसा नहीं कि वो राजनीति से भी भी त्याग दे दें।

Hindi News / Vidisha / भाजपा विधायक ने छोड़ा अपना घर, लोगों से बोले- मुझे जिंदा देखना चाहते हो तो मैरे पैर मत छूना, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.