हितग्राहियों ने विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
लाड़ली बहनों ने महिला एंव बाल विकास विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। बहनों का कहना है कि सीएम के द्वारा 9 नवंबर को सभी पात्र लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
अफसर बोले- डीबीटी नंबर चालू होते ही खाते में पहुंच जाएंगे पैसे
महिला एवं बाल विकास अधिकारी भरत राजपूत का कहना है कि विभाग की ओर से असफल भुगतान में शामिल महिलाओं को डीबीटी चालू करने की सूचना दे दी गई है। इसके बाद सभी बैंक खातों में योजना के पैसे पहुंच जाएंगे। असफल भुगतान का कारण आधार कार्ड का बैंक से लिंक न होना और डीबीटी नंबर के चलते पैसे खाते में नहीं पहुंचे हैं।
विभाग नहीं कर रहा गंभीरता से काम
इधर, महिलाओं का आरोप है कि हर महीने किसी न किसी कारण से महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंच पा रहे हैं। अगर विभाग के लोग गंभीर हो जाएं तो हमारे खाते में पैसे समय से पहुंचने लगेंगे।
कहां-कहां नहीं पहुंचे पैसे
नवंबर महीने में जनपद पंचायत नटेरन की 120, जनपद पंचायत ग्यारसपुर 111, जनपद पंचायत कुरवाई 120, जनपद पंचायत विदिशा 155, जनपद पंचायत बासौदा 175, नगर पालिका विदिशा 86, नगर परिषद कुरवाई 16, नगर परिषद लटेरी 11, नगर पालिका बासौदा 48, जनपद पंचायत सिरोंज 94, नगर पालिका शमशाबाद 10, जनपद पंचायत लटेरी 78, नगर पालिका सिरोंज 21। कुल 1045 बहनों के खाते में नवंबर महीने में पैसे नहीं पहुंचे हैं।
हालांकि, कई जिलों की लाड़ली बहनों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं।