विदिशा

दो दिन में आएगी एक और रैक, डीएपी पर किसानों के लिए बड़ा अपडेट

DAP Vidisha मध्यप्रदेश में खाद संकट के बीच किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है।

विदिशाNov 26, 2024 / 06:09 pm

deepak deewan

DAP Vidisha

मध्यप्रदेश में खाद संकट के बीच किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है। गेहूं का रकबा बढऩे की वजह से इस बार डीएपी की अधिक मांग है जिससे किल्लत बढ़ गई है। ऐसे में विदिशा जिले में गेहूं की बोवनी के लिए जरूरत को देखते हुए अतिरिक्त डीएपी बुलाई गई है जोकि 2-3 दिनों में आ जाएगी।अधिकारियों के अनुसार खाद की एक और रैक आ रही है जिससे किसानों के लिए 2500 टन डीएपी मिलने की उम्मीद है। कृषि विभाग के मुताबिक जिले में डीएपी की मांग को देखते हुए अगले सप्ताह तक और खाद बुलाई जाएगी।
विदिशा में अब तक गेहूं की 54 फीसदी बोवनी हो पायी है। अधिकारियों के मुताबिक किसान 20 दिसंबर तक बोवनी कर सकते हैं। उपलब्ध डीएपी को क्षेत्र प्रबंधन कर वितरित किया जा रहा है। दो दिन में आने वाली डीएपी का उन क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा, जहां किसानों ने निजी साधन या फिर नहर के जरिए पलेवा कर खेतों को तैयार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: विजयपुर के बहाने- रामनिवास रावत के बढ़ते कद से बीजेपी में किसे दिक्कत, कांग्रेस में भी हो रही कलह

यह भी पढ़ें: एमपी में किस मंत्री को मिलेगा वन विभाग, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान
2500 टन डीएपी होगी वितरित
गेहूं की बोवनी का रकबा बढऩे के चलते इस बार डीएपी की अधिक मांग आ रही है। बताया जा रहा है कि अब तक किसानों को 11800 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। अभी दिसंबर तक 10 हजार टन डीएपी की और मांग आएगी। इसमें से 2 से 3 दिनों में 2500 टन डीएपी आएगी। एक सप्ताह बाद डीएपी की एक और रैक बुलाने की भी कोशिश की जा रही है।
कृषि उप संचालक केशव खपेडिय़ा के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 70 हजार हेक्टेयर अधिक रकबा में गेहूं की बोवनी संभावित है। यही वजह है कि डीएपी की अधिक मांग आ रही है। उनका कहना है कि किसान डीएपी के स्थान पर एनपीके का उपयोग कर सकते हैं। एनपीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
बता दें कि इस बार जिले में गेहूं का रकबा साढ़े 3 लाख हेक्टेयर से अधिक होने की संभावना है। पिछले वर्ष 2.75 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी की गई थी।

Hindi News / Vidisha / दो दिन में आएगी एक और रैक, डीएपी पर किसानों के लिए बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.