विदिशा

अनियंत्रित कार लोडिंग वाहन से टकराई, फिर हुआ ये हाल

शहनाई गार्डन के सामने देर रात करीब 12.30 बजे हुआ हादसा, युवक की मौत

विदिशाFeb 17, 2018 / 10:31 am

brajesh tiwari

विदिशा। कोतवाली थानांतर्गत एनएच पर शहनाई गार्डन के पास बीती रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मुखर्जीनगर निवासी करीब 28 वर्षीय गौरव त्रिपाठी रात में कार से भोपाल से लौट रहा था। उसका साथी स्वर्णकार कॉलोनी निवासी अजय रघुवंशी भी साथ में था। रात करीब 12.30 बजे उनकी कार गुलाबवाटिका के पास दो लोडिंग वाहन से टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में गौरव त्रिपाठी की मौत हो गई। जबकि अजय रघुवंशी मामूली घायल हुआ। पुलिस ने तेज रफ्तार में हादसा होने की आशंका जताई।

इकलौता पुत्र था गौरव

सुबह जिला अस्पताल में पीएम के दौरान बड़ी संख्या में गौरव के मित्र एवं परिजन प्रमोद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे। परिचितों ने बताया कि गौरव रिटायर्ड शिक्षक सतीश त्रिपाठी का इकलौता पुत्र था। दो वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हुआ और उसका करीब एक वर्ष का मासूम पुत्र है।

इधर, आरोपियों को 3-3 वर्ष की सजा

विदिशा में घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को न्यायालय ने तीन-तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मीडिया सेल प्रभारी श्रीमति प्रतिभा गौतम ने बताया कि मुरवास थानांतर्गत मोहब्बतपुर निवासी प्राणसिंह जब घटना वाले दिन उसके घर पहुंचा तो उसकी मां कपूरी बाई, बेटी रानी और पत्नी रूकमा बाई के साथ दोनों आरोपियों ने मारपीट कर जाति ***** गालियां दे रहे थे। उसने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। जिससे वे सभी घायल हो गए थे। विशेष न्यायाधीश आरपी गुप्त द्वारा आरोपीगण भूरा उर्फ भूपेन्द्र और संजीव किरार तीन-तीन वर्ष के कठोर कारागास और अर्थ दंड की सजा सुनाई गई। उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक आईपी मिश्रा द्वारा की गई।

इधर, रास्ते से निकलने की बात पर मारपीट

विदिशा जिले के गुलाबगंज थानांतर्गत ग्राम सुमेर में एक व्यक्ति से दो लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने बताया कि खेत के रास्ते से निकलने की बात पर गजराज दांगी के साथ नेतराम दांगी एवं नवाब खां ने मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 323, 506 , 34 के तहत कायमी की है।

Hindi News / Vidisha / अनियंत्रित कार लोडिंग वाहन से टकराई, फिर हुआ ये हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.