27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया माल्यार्पण

अलवर शहर में सोमवार को अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

Google source verification

अलवर शहर में सोमवार को अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समारोह में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अंबेडकर सर्किल पहुंचकर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनकी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र यादव ने अपनी पार्टी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के हाल ही में दिए गए विवादास्पद बयान से खुद को पूरी तरह अलग करते हुए कहा कि वह उस बयान का समर्थन नहीं करते और न ही उसे उचित मानते हैं। समारोह में बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अंबेडकर के विचारों और उनके सामाजिक योगदान पर भी चर्चा की गई।