भवानी तोप से शांतिकुंज मार्ग के बीच डिवाइडर का काम शुरू हो गया है। यह कार्य अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है। उसके बाद शांतिकुंज से लेकर कालीमोरी तक मार्ग चौड़ा होगा और डिवाइडर बनाया जाएगा। रोशनी की व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। भवानी तोप से लेकर काली मोरी तक मार्ग का चौड़ीकरण करीब 7 माह पहले शुरू हुआ था, लेकिन काम पूरा नहीं हो पा रहा। वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। इस मामले को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया तो यूआईटी सचिव स्नेहल नाना ने संबंधित इंजीनियरों को बुलाकर कार्य की प्रगति जानी और तेजी से कार्य करवाने के निर्देश दिए। जहां रोड चौड़ीकरण हो गया है, वहां डिवाइडर का कार्य शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि अप्रेल के प्रथम सप्ताह तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। डिवाइडर पूरा होते ही स्ट्रीट लाइटें लग जाएगी। इसके साथ ही दूसरे हिस्से का चौड़ीकरण भी शुरू होगा, जो काली मोरी तक होगा।