script10 मार्च से FCI शुरू करेगी गेहूं खरीद, 30 जून तक 38,100 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य | Patrika News
अलवर

10 मार्च से FCI शुरू करेगी गेहूं खरीद, 30 जून तक 38,100 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य

भारतीय खाद्य निगम (FCI) 10 मार्च से गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस बार 30 जून तक कुल 38,100 मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अलवरJan 31, 2025 / 01:33 pm

Rajendra Banjara

1 month ago

भारतीय खाद्य निगम (FCI) 10 मार्च से गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस बार 30 जून तक कुल 38,100 मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य मिले, इसके लिए सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है, साथ ही 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जाएगा। एफसीआई की खरीद प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो चुका है।

किसान अपना पंजीकरण 25 जून तक करा सकते हैं। एफसीआई के अलवर मंडल प्रबंधक रविंद्र जादम ने जानकारी दी कि इस बार अलवर मंडल में 28 खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को उनकी उपज बेचने की सुविधा मिल सके। खरीद प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने के लिए एफसीआई ने यह भी सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान 48 घंटे के भीतर उनके बैंक खातों में भेज दिया जाएगा। सरकार और एफसीआई के इस कदम से किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिलेगा और गेहूं खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न होगी।

Hindi News / Videos / Alwar / 10 मार्च से FCI शुरू करेगी गेहूं खरीद, 30 जून तक 38,100 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.