वाराणसी

पुलिसकर्मी हुए परेशान जब वैलेंटाइन डे मनाने पहुंच गये थाने

युवाओं ने पुलिसकर्मियों को गुलाब भेंट करके उनकी ड्यूटी को सलाम किया, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीFeb 14, 2018 / 04:39 pm

Devesh Singh

युवाओं ने वैलेंनटाइन डे के दिन पुलिसकर्मियों को गुलाब दिया

वाराणसी. वैलेंटाइन डे मनाने जब लोग पुलिस थाने पहुंच जाये तो पुलिसकर्मियों का परेशान होना स्वाभाविक है। बुधवार को बनारस में कुछ युवाओं ने ऐसे ही अनोखे ढंग से वैलेंटाइन डे मनाया। युवाओं ने वैलेंनटाइन डे के दिन पुलिसकर्मियों को गुलाब दिया और उनकी ड्यूटी को सलाम भी किया। युवाओं ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच परस्पर प्रेम बनाये रखने के लिए ही ऐसा आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े:-तो हार के डर से बीजेपी अपने सहयोगी दल को दे सकती है यह सीट, उठेगा सियासी तुफान


दर्जनों की संख्या में युवा जब हाथों में गुलाब लेकर चौक थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों से समझ नहीं आया कि माजरा क्या है। एसबी दुर्गा पूजा समिति कै बैनर तले थाने पहुंचे युवाओं ने थाने में मौजूद सिपाही से लेकर दरोगा तक को गुलाब भेंट किया। युवाओं ने कहा कि साल भर हम लोगों की सुरक्षा आप करते हैं। कोई पर्व हो या मौसम। पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा में लगी रहती है इसलिए पुलिस को आभार प्रकट करने के लिए ही उन्हें गुलाब दिया गया है। युवाओं ने कहा कि प्रेम दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों के साथ प्यार बांटने के लिए ही ऐसा आयोजन किया गया है। इस आयोजन की सभी जगहों पर चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़े:-दलित छात्र हत्याकांड में कूदे राजा भैया, पीडि़त परिवार से कहा मैं दिलाऊंगा न्याय
IMAGE CREDIT: Patrika
हिन्दूवादी संगठन करते हैं परेशान तो पुलिस ही करती है रक्षा
वैलेंटाइन डे पर हिन्दूवादी संगठनों के निशाने पर प्रेमी युगल रहती हैं। प्रेमी युगल को जब कोई परेशान करता है तो पुलिस ही उनकी रक्षा करती है। ऐसे में युवाओं ने थाने में ही पुलिसकर्मियों के साथ वैलेंटाइन डे मना कर सद्भाव का संदेश दिया है। पुलिस व जनता के बीच संवाद की कमी के चलते ही अविश्वास की खाई रहती है यदि ऐसे आयोजनों से पुलिस व जनता के बीच समन्वय अच्छा होता है तो इसका लाभ समाज को ही मिलेगा।
यह भी पढ़े:-कभी वीरप्पन के नाम से मशहूर था यह डकैत, भाई ने कर दी सपा से टिकट की दावेदारी

Hindi News / Varanasi / पुलिसकर्मी हुए परेशान जब वैलेंटाइन डे मनाने पहुंच गये थाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.