झारखंड के गढ़वा निवासी अमित कुमार रजक (24) वे रेनू देवी (22) ने राजेन्द्र लॉज में 25 नवम्बर की शाम को कमरा नम्बर 103 बुक कराया था। दोनों ने खुद को पति व पत्नी बताया था और बीएचयू में इलाज के लिए आने की बात कही थी। होटल मैनेजर ने दोनों की आईडी को जमा किया था जिसमे एक ही इलाके का पता था इसलिए पति व पत्नी के बाद पर किसी को संदेह नहीं हुआ। मंगलवार की सुबह लगभग ११ बजे कमरे की सफाई करने के लिए लॉज का कर्मचारी पहुंचा। उसने देखा कि कमरा बाहर से बंद था पहले उसने दरवाजा खटकटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। इसके बाद वह कुंडी खोल कर कमरे के अंदर गया तो देखा कि कंबल में लिपटी हुई युवती बिस्तर पर पड़ी थी। कर्मचारी ने युवती को आवाज देकर उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह उठी नहीं। कर्मचारी ने इस बात की जानकारी मैनेजर को दी। मैनेजर भी कमरे में पहुंचा और युवती को उठाने का प्रयास किया। युवती के नहीं उठने पर शक हुआ तो उन लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कर्मचारियों का कहना है कि युवती के साथ आया युवक कब कमरे से बाहर निकला है। कर्मचारियों ने युवक के लिखे नम्बर पर फोन किया तो वह स्वीच ऑफ था।
यह भी पढ़े:-शातिर अपराधी झुन्ना पंडित के पिता ने किया कोर्ट में सरेंडर
यह भी पढ़े:-शातिर अपराधी झुन्ना पंडित के पिता ने किया कोर्ट में सरेंडर
कमरे में मिला तीन टुकड़ों में लिखा हुआ पत्र
पुलिस को कमरे में एक पत्र मिला है जो तीन टुकड़े में फटा हुआ था। पुलिस को संदेह है कि युवक ने ही वह पत्र लिखा होगा। पत्र में आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी गयी थी। पत्र के एक तरफ युवक का नाम लिखा था और हस्ताक्षर किया गया था जबकि उसके बगल में युवती का नाम लिखा था लेकिन साइन नहीं थी।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ का काशी आगमन 26 को, रात में इस प्रोजेक्ट का करेंगे निरीक्षण
पुलिस को कमरे में एक पत्र मिला है जो तीन टुकड़े में फटा हुआ था। पुलिस को संदेह है कि युवक ने ही वह पत्र लिखा होगा। पत्र में आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी गयी थी। पत्र के एक तरफ युवक का नाम लिखा था और हस्ताक्षर किया गया था जबकि उसके बगल में युवती का नाम लिखा था लेकिन साइन नहीं थी।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ का काशी आगमन 26 को, रात में इस प्रोजेक्ट का करेंगे निरीक्षण
क्या कहा पुलिस अधिकारी ने
चेतगंज सीओ अनिल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टि में युवती की गला दबा कर हत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। युवक व युवती के पति व पत्नी होने पर भी अभी संदेह है। परिजनो से सम्पर्क किया जा रहा है उसके बाद सारी बात पता चल जायेगी। पुलिस अब युवक की तलाश में जुट गयी है।
यह भी पढ़े:-पश्चिम बंगाल में करोड़ों के गबन का आरोपी बनारस से गिरफ्तार
चेतगंज सीओ अनिल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टि में युवती की गला दबा कर हत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। युवक व युवती के पति व पत्नी होने पर भी अभी संदेह है। परिजनो से सम्पर्क किया जा रहा है उसके बाद सारी बात पता चल जायेगी। पुलिस अब युवक की तलाश में जुट गयी है।
यह भी पढ़े:-पश्चिम बंगाल में करोड़ों के गबन का आरोपी बनारस से गिरफ्तार