वाराणसी

अलग पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर महिला ने फूंक दी वॉल्वो बस, मचा हड़कंप

कहा पीएम मोदी व सीएम योगी के दौरे पर कर दिया जाता है नजरबंद, 36 दिन से अमरण अनशन करने पर नहीं सुनवाई तो उठाया यह कदम

वाराणसीSep 19, 2018 / 12:11 pm

Devesh Singh

burned Volvo bus

वाराणसी. अलग पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर महिला ने रोडवेज परिसर में खड़ी वॉल्वो बस फूंक दी है। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। वाराणसी से लखनऊ जाने वाली इस बस में बैठे सवारियों ने उतर कर अपनाी जान बचायी। बस फूंकने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।
ह भी पढ़े:-पीएम मोदी ने जिस गांव में मनाया था जन्मदिवस, जाने के बाद वही पर चले लाठी- डंडे
रोडवेज स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर लखनऊ जाने के लिए वॉल्वो बस में आग लगते ही वहां पर अफरातफरी मच गयी। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन को खाली कराया गया और आग बुझाने के लिए दमकल की गाडिय़ा मौके पर पहुंच गयी है। सिगरा पुलिस ने महिला को तुरंत ही हिरासत में ले लिया है। सिगरा थाने में महिला ने खुद का नाम वंदना रघुवंशी निवासी जगतगंज बताया है। वंदना ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी जब भी आते हैं उन्हें नजरबंद कर दिया जाता है। खुद को पूर्वांचल जनआंदोलन की वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव कहने वाली वंदना ने कहा कि उनकी बात कही नहीं सुनी जा रही है इसलिए बस फूंकने का कदम उठाया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल लेकर गयी थी और बस में आग लगा दी। मीडिया ने जब पूछा कि बस फूंकने से अलग पूर्वांचल राज्य बन जायेगा। इस पर वंदना रघुवंशी ने कहा कि आप लोगों को टीन के बस की पड़ी है। एक आदमी ३६ दिन से अलग पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर अनशन कर रहा है उसकी जिंदगी की किसी को चिंता नहीं है। पीएम नरेन्द्र मोदी आते हैं और विकसित राज बनाने की बात करते है जब तक पूर्वांचल अलग राज्य नहीं बनेगा। तब तक विकास नहीं होने वाला है। वंदना रघुवंशी ने कहा कि शरीर का एक भी हिस्सा अस्वस्थ्य होता है तो आप स्वस्थ्य नहीं हो सकते हैं इसलिए पूर्वांचल का एक जिला भी अविसित होता है तो आप विकसित नहीं हो सकते हैं। वंदना रघुवंशी ने कहा कि अलग पूर्वांचल राज्य की राजधानी काशी होनी चाहिए। फिलहाल सिगरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी का काशी में जन्मदिन मनाने के कारण का हुआ खुलासा, पक्की हो गयी यह बात

Hindi News / Varanasi / अलग पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर महिला ने फूंक दी वॉल्वो बस, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.