वाराणसी

#patrikaUPnews-रेलवे स्टेशन के वीवीआईपी लाउंज के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

ट्रेन का इंतजार करने वालों को मिलेगी नयी सुविधा, बनारस में दीपावली तक शुरू हो जायेगा नया लाउंज

वाराणसीAug 09, 2019 / 07:48 pm

Devesh Singh

Cantt Railway Station

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के कैंट रेलवे स्टेशन पर दीपावली तक वीवीआईपी लाउंज की सुविधा शुरू हो जायेगी। इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। यात्रियों को दो से तीन घंटे तक वीवीआईपी लाउंज में आराम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए यात्रियों को दो सौ रुपये खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-सरकार करायेगी बस्तियों में 30 साल पार करे चुके लोगों की ब्लड प्रेशर व मधुमेह की जांच
कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर दो करोड़ की लागत से वीवीआईपी लाउंज का निर्माण कराया जा रहा है। लाउंज में यात्रियों को थ्री स्टार की सुविधा मिलेगी। लाउंज में यात्रियों के बैठने के लिए सोफे, सुविधायुक्त बाथरुम, टेलीविजन, मैगजीन व न्यूजपेपर उपलब्ध कराया जायेगा। यात्री लाउंज में भोजन करना चाहेगा तो उसका अलग से शुल्क लिया जायेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी के बनारस का सांसद बनने के बाद से ही यहां के रेलवे स्टेशन पर कई योजना आरंभ की गयी है, जिसमे से कुछ पूरी हो चुकी है जबकि अन्य योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है।
यह भी पढ़े:-#RakshaBandhan-मुस्लिम महिलाओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी को बनाया भाई, अपने हाथ से तैयार कर भेज रही राखी
वीआईपी रुम भी जल्द करने लगेगा काम
कैंट रेलवे स्टेशन पर वीआईपी रुप भी बन कर तैयार है जो दो से तीन दिन में काम करने लगेगा। इस रुम का उपयोग गणमान्य व्यक्ति ही कर पायेंगे। एक साथ 15 से 20 यात्रियों के लिए ही वीवीआईपी रुम में व्यवस्था की गयी है। कैंट रेलवे स्टेशन से कई वीवीआईपी आते-जाते रहते हैं लेकिन जब ट्रेन लेट होती है तो उनके लिए ऐसा कोई खास कक्ष नहीं था जहां पर आराम कर सके। रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रुम के पास वीवीआईपी रुम तैयार किया गया है जो खास लोगों के उपयोग के लिए ही होगा।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -पहली बार शराबियों से भर गया थाना, पुलिस को करना पड़ा बस का इंतजाम
 

Hindi News / Varanasi / #patrikaUPnews-रेलवे स्टेशन के वीवीआईपी लाउंज के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.