scriptटूटने से बचा बिस्मिल्लाह खां का कमरा, परिवार को मिली नोटिस, बिना परमिशन न तोड़ें, पत्रिका की खबर का हुआ असर | VDA Stop Ustad Bismillah Khan House Demolishing by Family | Patrika News
वाराणसी

टूटने से बचा बिस्मिल्लाह खां का कमरा, परिवार को मिली नोटिस, बिना परमिशन न तोड़ें, पत्रिका की खबर का हुआ असर

उस्ताद बस्मिल्लाह खान के पुश्तैनी घर के उस हिस्से को उनके परिवार द्वारा तोड़ा जा रहा था, जिसमें बिस्मिल्लाह खां हमेशा रहे और वहींं वो रियाज किया करते थे।

वाराणसीAug 20, 2020 / 09:13 pm

रफतउद्दीन फरीद

Bismillah Khan room

बिस्मिल्लाह खां का कमरा

वाराणसी. शहनाई सम्राट भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का पुश्तैनी घर और वो कमरा फिलहाल टूटने से बच गया है जिसमें वह हमेशा रहे और रियाज किया करते थे। उनके परिवार के सदस्य मकान के उस हिस्से को पुनर्निर्माण के लिये एक बिल्डर के जरिये तोड़वा रहे थे जिसमें उनका वह कमरा भी आता है। सबसे पहले कमरा ही तोड़ा जा रहा था, जिसकी खबर patrik.com सबसे पहले प्रकाशित की। पत्रिका की पहल रंग लायी है और जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए फिलहाल मकान को तोड़ने से रोक दिया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से न सिर्फ मकान तोड़ने से रोका गया, बल्कि वीडीए की ओर से बाकायदा नोटिस जारी क चेतावनी दी गई है।

 

 

प्रशासन का कहना है कि जजर्र भवन तोड़ने के लिये भी नगर निगम की परमिशन जरूरी है। वीडीए की ओर से चेतावनी दी गई है कि बिना नगर निगम की परमिशन के मकान न तोड़ा जाय। इसके अलावा वीडीए ने इस बात के लिये भी चेताया है कि यदि भवन को पुनर्निर्माण के लिये ढहाया जाना है तो भी बिना नक्शा पाए कराए किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता। वीडिए की नोटिस में मकान तोड़वा रहे बिस्मिल्लाह खां के पोते मो. सिब्तैन और बिल्डर का नाम लिखा गया है।


सबसे पहले बेटे ने ही शुरू किया विरोध

उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पांच बेटों में से सबसे छोटे बेटे तबला वादक यश भारती नाजिम हुसैन ने पत्रिका को फोन कर के मकान तोड़े जाने की जानकारी दी थी और इसका विरोध जताया था। उन्होंने कहा था कि उस कमरे से न सिर्फ उनके अब्बा जी की स्मृतियां जुड़ी हैं बल्कि संगीत प्रेमियों के लिये वह उस्तार की विरासत है। उन्होंने प्रशासन से इसे बचाने और म्यूजिसम की शक्ल देने की मांग की थी।

 

 

संगीत जगत की बड़ी हस्तियों ने भी किया है विरोध

बिस्मिल्लाह खां का घर तोड़े जाने की खबर से संगीत जगत भी हैरान था। देश के कई नामचीन कलाकारों और विश्व प्रसि’ हस्तियों ने भी परिवार के इस कदम का विरोध किया। पद्मश्री राजन साजन मिश्र ने भवन को म्यूजियम बनाने की मांग की है तो पद्मश्री छन्नूलाल मिश्र ने भी संरक्षित किये जाने की मांग की है। शास्त्रीय संगीत गायिका डाॅ. सोमा घोष, संतूर वादक पं. तरुण भट्टाचार्य, मोहन वीणा वादक पं. विश्वमोहन भट्ट सरीखे कलाकारों ने उस्ताद के घर को तोड़े जाने से रोकने और उसे आने वाली पीढ़ी के लिये संरक्षित करने की मांग की है।

Hindi News / Varanasi / टूटने से बचा बिस्मिल्लाह खां का कमरा, परिवार को मिली नोटिस, बिना परमिशन न तोड़ें, पत्रिका की खबर का हुआ असर

ट्रेंडिंग वीडियो