मां गंगा का श्रृंगार करती रही बारिश, झूमते रहे भक्त धर्म की नगरी काशी में गुरुवार की शाम आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक संध्या गंगा आरती के समय प्रकृति ने बरसात के रूप में अपनी हाजिरी लगाई और मां गंगा का श्रृंगार किया। इस दौरान आस्थावानों को भी यह बारिश डिगा नहीं पायी और तेज बरसात में भी सभी ने मां गंगा की आरती में शामिल होकर उनकी आराधना की और भक्ति में झूमे।
होती रही बारिश, जलते रहे दिए
कोलकाता से आई श्रद्धालु ने कहा कि बारिश में गंगा आरती देखने का मजा सबसे अलग है। आस्था इतनी है कि बारिश के बावजूद एक भी दिया बुझा नहीं और यही है महादेव की कृपा। एक अन्य श्रद्धालु हर्षवर्धन सिंह से जब पूछा गया कि आप बारिश में घर क्यों नहीं गए रुके क्यों रहे तो उन्होंने कहा कि ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते। बारिश में मां गंगा की आरती का नजारा अद्भुत था।
कोलकाता से आई श्रद्धालु ने कहा कि बारिश में गंगा आरती देखने का मजा सबसे अलग है। आस्था इतनी है कि बारिश के बावजूद एक भी दिया बुझा नहीं और यही है महादेव की कृपा। एक अन्य श्रद्धालु हर्षवर्धन सिंह से जब पूछा गया कि आप बारिश में घर क्यों नहीं गए रुके क्यों रहे तो उन्होंने कहा कि ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते। बारिश में मां गंगा की आरती का नजारा अद्भुत था।