वाराणसी

वाराणसी से शुरू हुई मलेशिया की सीधी उड़ान, जानिए लगेगा कितना समय

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशल एयरपोर्ट से अब पांच देशों के लिए सीधी उड़ान की सुविधा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

वाराणसीJul 19, 2019 / 12:14 pm

Devesh Singh

Aeroplane

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मलेशिया के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गयी है। ओडी-290 विमान नेे कुआलालंपुर (मलेशिया) से 87 यात्री को लेकर शाम 7.05 बजे उड़ान भरी थी और रात 9.05 बजे बनारस के एयरपोर्ट पर जहाज उतरा था, जबकि बनारस से विमान रात 10.10 बजे 92 यात्रियों को लेकर उड़ा था जो सुबह 5.30 बजे पहुंच गया।
यह भी पढ़े:-बम विस्फोट ने बदली थी इस बच्चे की जिंदगी, पिता की जंजीर भी अमन को कबीर बनने से नहीं रोक पायी
बाबतपुर एयरपोर्ट से अब पांच देशों के लिए सीधी उड़ान की सेवा शुरू हो गयी है। सीधी उड़ान सेवा से बनारस के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मलिंडो एयरलाइंस के इंडिया हेड मनोज मेहता ने बताया कि नयी सेवा से मलेशिया व वाराणसी के लोगों के बीच धार्मिक, आध्यात्मिक व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। मलिंडो एयर की उड़ानें सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर हवाई अड्डे से पहले ही शारजाह, बैंकॉक, काठमांडू और श्रीलंका के लिए सीधी उड़ान की सुविधा थी अब यात्रियों को सीधे मलेशिया जाने का भी मौका मिल गया है।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव नहीं साध पाये थे समीकरण, बीजेपी ने खेला वही दाव
एयरपोर्ट की सुविधा में हो रहा विस्तार, जल्द उतर सकेंगे बड़े विमान
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के बाबतपुर हवाई अड्डे का लगातार विस्तारीकरण किया जा रहा है। देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बनने वाला है, जिसके रवने के नीचे से नेशनल हाइवे गुजरेगा। जमीनों का अधिग्रहण शुरू हो चुका है। एक बार सारे प्रोजेक्ट पूरे हो जाते हैं तो यूपी का सबसे सुंदर एयरपोर्ट बन जायेगा। इसके बाद यहां पर सबसे बड़े विमान भी उतर सकेंगे।
यह भी पढ़े:-जेल में बंद रेप के आरोपी सांसद अतुल राय को हुई यह बीमारी तो कराना पड़ा BHU में भर्ती
 

Hindi News / Varanasi / वाराणसी से शुरू हुई मलेशिया की सीधी उड़ान, जानिए लगेगा कितना समय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.