वाराणसी

छात्रा का होटल मालिक पर दबाव बनाना तो नहीं पड़ गया भारी, देनी पड़ी जान!

सिगरा पुलिस जांच में जुटी, होटल मालिक से थे अच्छे संबंध

वाराणसीJul 22, 2019 / 03:17 pm

Devesh Singh

Death Student Shweta Singh

वाराणसी. सिगरा थाना क्षेत्र होटल अशोक में छात्रा की मौत की वजहों की जांच में पुलिस जुट गयी है। कमरा नम्बर सात से छात्रा का शव मिला था। हत्या के आरोप में होटल मालिक अमित सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। होटल मालिक दो बच्चों का पिता है और छात्रा के साथ लगभग ढाई साल से संबंध था। चर्चाओं की माने तो छात्रा अब होटल मालिक पर शादी व जायदाद में हिस्सा मांग रही थी जिसके चलते ही उसे जान देनी पड़ी। सीओ अंकिता सिंह ने कहा कि अभी ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है मामले की जांच चल रही है और जल्द ही सारी बाते सामने आ जायेगी।
यह भी पढ़े:-EXCLUSIVE-राजा बड़हर की जमीन के लिए हुआ था नरसंहार, सोसाइटी के सदस्य ने बतायी पूरी कहानी
काशी विद्यापीठ की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा श्वेता सिंह उर्फ लवलिका सिंह (22) के होटल मालिक से अच्छे संबंध थे वह अक्सर होटल में आती थी। मूल रुप से देवरिया निवासी श्वेता सिंह अपने दादा राम इकबाल सिंह के साथ मंडुआडीह क्षेत्र में रहती थी। श्वेता सिंह के पिता मनोज सिंह पुलिस में कांस्टेबल थे और प्रतापगढ़ में तैनात थे। तीन वर्ष पूर्व वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर स्नान करते समय डूबने से मनोज सिंह की मौत हो गयी थी। श्वेता की मां की भी मौत हो चुकी थी। श्वेता की बहन दीक्षा की शादी हो चुकी थी और वह इंटर में पढऩे वाले अपने भाई शिवम के साथ दादा के यहां पर रहती थी। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि श्वेता का मालिक से अच्छा संबंध था इसलिए वह बेरोकटोक होटल में आती थी। रविवार को वह घर से काशी विद्यापीठ से किसी प्रमाण पत्र को लेने का नाम से निकली थी और रात में होटल अशोक में ही ठहरी थी। सुबह होटल का मालिक अमित सिंह मैनेजर के पास आता है और अपना लाइसेंसी असलहा मांगता है इसके बाद कमरा नम्बर सात में चला जाता है, जहां पर श्वेता सिंह ठहरी हुई थी। कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आती है, जिससे होटल में हड़कंप मच जाता है। अमित सिंह ने ही डॉयल १०० को फोन कर गोली चलने की सूचना दी थी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उस समय श्वेता की मौत हो गयी थी। श्वेता के बांये कान पर लगी थी जो दांये गाल को चीरते हुए पार कर गयी थी। पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में लेने के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है। घटना को लेकर होटल मालिक अमित सिंह का कहना है कि श्वेता उसकी लाइसेंसी पिस्टल को देख रही थी इसी बीच गोली चल गयी। पुलिस ने मामले की जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन सावन का प्रथम सोमवार होने के चलते पुलिसकर्मियों की काशी विश्वनाथ मंदिर के पास ड्यूटी लगी है, जिसके चलते जांच में कुछ देरी हो सकती है।
यह भी पढ़े:-थाने के पैरोकार से उच्चकागिरी, बदमाशों ने उड़ाये एक लाख रुपये
होटल मालिक पर दबाव बनाना तो नहीं पड़ गया भारी
चर्चाओं की माने तो श्वेता सिंह ने होटल मालिक पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था उसके जायदाद में भी हिस्सा मांगने लगी थी। अमित सिंह पहले से ही शादीशुदा था इसलिए वह श्वेता के दबाव में नहीं आना चाहता था। चेतगंज सीओ अंकिता सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी बात की जानकारी नहीं है। जांच के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
यह भी पढ़े:-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से आयेगा SMS, मिलेगी यह महत्वपूर्ण जानकारी
 

Hindi News / Varanasi / छात्रा का होटल मालिक पर दबाव बनाना तो नहीं पड़ गया भारी, देनी पड़ी जान!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.