25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी कैंट से होकर गुजरेंगी छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को होगी बड़ी सुविधा

रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे की ओर से छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो वाराणसी कैंट स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Varanasi railway: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे की ओर से छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो वाराणसी कैंट स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेंगी। इससे दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन ट्रेनों में योगनगरी ऋषिकेश–मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस (04302/04301) शामिल है, जो दोनों दिशाओं में कुल 13 फेरे लगाएगी और हर बार वाराणसी में ठहरेगी।

अन्य ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1. आनंद विहार टर्मिनल–सीतामढ़ी स्पेशल एक्सप्रेस (04098/04097) – यह ट्रेन 22 अप्रैल से शुरू होगी और दोनों ओर वाराणसी कैंट पर रुकेगी।

2. चंडीगढ़–पटना स्पेशल एक्सप्रेस (04504/04503) – आरक्षित श्रेणी की यह ट्रेन भी वाराणसी कैंट से होकर गुजरेगी।

3. आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस (04030/04029) – यह ट्रेन दोनों ओर कुल 8 फेरे लगाएगी और कैंट स्टेशन पर ठहरेगी।

4. दिल्ली–दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस (04012/04011) – कुल 24 फेरे इस ट्रेन के होंगे और हर बार वाराणसी में इसका ठहराव सुनिश्चित किया गया है।

5. आनंद विहार टर्मिनल–जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस (04094/04093) – यह ट्रेन दोनों ओर 12 फेरे लगाएगी और हर यात्रा में वाराणसी कैंट स्टेशन पर रुकेगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और ट्रैफिक का दबाव भी बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग