पांच कंपनियों ने दिखाया रुझान वाराणसी विकास प्राधिकरण ने टेंट सिटी के लिए ई-टेंडर टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। तकनीकी निविदा 17 अगस्त को खोली जाएगी। सफल तकनीकी निविदा वाले प्रस्तावों की वित्तीय निविदा इसके बाद खोल दी जाएगी। इसमें पांच कंपनियों ने रुझान दिखाया था।
यह भी पढ़ें
- थाईलैंड की 2 बहनें हुईं भोले की दीवानी, हर साल करतीं हैं रुद्राभिषेक
कंपनियों के नाम :- – मेमर्स लल्लूजी एंड संस– मेमर्स इयाक वेंचर्स प्रा.लि.
– मेमर्स प्रेवेज कम्यूनिकेशंस (इंडिया) लि.
– मेमर्स स्वामी सुखदेवानंद ट्रस्ट परमार्थ निकेतन
– मेमर्स थार कैम्पस प्रा.लि.
यह भी पढ़ें
- IPS Transfer : सीएम योगी का ऐक्शन, 18 आईपीएस के तबादले
नवरात्र से होगा शुरू विकास प्राधिकरण वाराणसी की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि, टेंट सिटी की निविदा जारी कर दी गई है और 17 अगस्त को इसे खोला जाएगा। उम्मीद है कि, नवरात्र तक पर्यटकों को टेंट सिटी की सुविधा मुहैया हो जाएगी।
तीन प्रकार के टेंट :- – 20 विला : 900 वर्गफीट
– 100 सुपर डीलक्स : 480-580 वर्गफीट
– 80डीलक्स 250-400 वर्गफीट शानदार सुविधाएं :- काटेजेस में एसी सुविधा रहेगी। रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पा व योगा केंद्र बनाए जाएंगे। लाइब्रेरी व आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वाटर स्पोर्टस, कैमल व हार्स राइडिंग की सुविधा मिलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। स्पोर्टस एक्टीविटीज की भी सुविधा होगी।
– 100 सुपर डीलक्स : 480-580 वर्गफीट
– 80डीलक्स 250-400 वर्गफीट शानदार सुविधाएं :- काटेजेस में एसी सुविधा रहेगी। रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पा व योगा केंद्र बनाए जाएंगे। लाइब्रेरी व आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वाटर स्पोर्टस, कैमल व हार्स राइडिंग की सुविधा मिलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। स्पोर्टस एक्टीविटीज की भी सुविधा होगी।
ओडीओपी का भी प्रचार :- टेंट सिटी में पूरी दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ी, बनारसी ब्रोकेड, लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी स्टोन कार्विंग के साथ ही जीआई उत्पाद व वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट भी होंगे।