वाराणसी

महिला चिकित्सक की मौत का राज नहीं खोल पा रही पुलिस, डाक्टर पति भी हुआ लापता

दो बार कराया जा चुका है पोस्टमार्टम, पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में

वाराणसीJul 10, 2019 / 11:58 am

Devesh Singh

Dr Reena Singh

वाराणसी. स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डा.रीना सिंह की मौत का राज अभी तक नहीं खुल पाया है। कैंट थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन में डा. रीना सिंह की छत से गिरने से मौत हो गयी थी। महिला चिकित्सकों के परिजनों ने अपने दामाद डा.आलोक सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया है और दामाद व उनके परिजनों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। महिला चिकित्सक को दो बार पोस्टमार्टम भी हो चुका है इसके बाद भी पुलिस आज तक मौत का राज नहीं खोल पायी है।
यह भी पढ़े:-रेलवे की उत्पादन इकाईयों के निगमीकरण पर नहीं लिया गया कोई निर्णय
टैगोर टाउन स्थित आवास की छत से गिरने से डा.रीना सिंह की मौत हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में डा. रीना सिंह व उसके पति डा.आलोक सिंह के बीच विवाद होता हुआ दिखायी पड़ा है। इसके कुछ देर बाद महिला चिकित्सक छत से गिर गयी थी। महिला चिकित्सक के परिजन रंगनाथ सिंह का आरोप है कि उसकी बेटी छत से गिरी नहीं है उसे फेका गया है। दामाद डा.आलोक सिंह काफी समय से उनकी बेटी को प्रताडि़त करता था। आरोप है कि डा.आलोक सिंह शार्ट टैंपर्ड है और उसका मानसिक इचाज बीएचयू में हो चुका है। रंगनाथ सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी खुद छत से कूदी होती तो उसका शरीर गेट से बाहर गिरता। जबकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि उसकी बेटी गेट के अंदर गिरी थी और गिरने के बाद किसी तरह की हलचल नहीं हुई थी।
यह भी पढ़े:-रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने प्राइवेट ट्रेन चलाने पर किया खुलासा, बताया कौन होगा चालक, किन ट्रेनों में होगा असर
 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया अधिक खून बहने से हुई थी डा.रीना की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अत्यधिक खून बहने से डा.रीना सिंह की मौत हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि महिला चिकित्सक की 13 जगहों से हड्डी टूटी हुई थी। संभावना जतायी गयी थी कि गिरने से ही हड्डी टूटी होगी और समय पर इलाज नहीं मिलने व अत्यधिक खून बहने से महिला चिकित्सक की मौत हो गयी थी। बड़ा सवाल यही है कि डा.रीना खुद छत से कूदी थी या उसे धकेला गया था पुलिस को इसी राज का खुलासा करना है जो अभी तक नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में रेलवे का हुआ कायाकल्प, इतना लग रहा पैसा
 

मौत के बाद से गायब है डा.आलोक सिंह का पूरा परिवार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश
डा.रीना सिंह की मौत के बाद से उसके ससुराल वाले गायब हैं। महिला चिकित्सक के मौत के कई दिन बाद उसका मोबाइल फोन मिला था। पुलिस ने महिला चिकित्सक के पति डा.आलोक सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश डाली है लेकिन सफलता नहीं मिली। डा.आलोक सिंह के साथ उनकी दो बेटी भी नहीं मिल रही है जिसके महिला चिकित्सक के पिता रंगनाथ सिंह काफी परेशान है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के नेशनल रिसर्च फाउंडेशन का कैसे दिखेगा दम, जब इन विश्वविद्यालयों में खाली है शिक्षकों के सैकड़ों पद
लखनऊ से आयेगी एफएसएल की टीम, खोलेगी मौत का राज
महिला चिकित्सक की मौत का राज खोलने के लिए लखनऊ से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम आयेगी। टीम के सदस्य मौके पर जाकर क्राइम सीन को री-क्रिएट करेंगे। इसके बाद ही महिला चिकित्सक की मौत का राज खुल पायेगा। इस घटनाक्रम को लेकर कैंट पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। आम आदमी के घर में ऐसी मौत हो जाती तो पूरा परिवार अभी तक जेल में बंद होता। शहर के बड़े नामी चिकित्सक के यहां पर यह घटना हुई है इसलिए एसएसपी आनंद कुलकर्णी भी जांच के ठोस नतीजे आने पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़े:-पुलिस ने बरामद की चोरी की आठ बाइक, पांच गिरफ्तार
 

Hindi News / Varanasi / महिला चिकित्सक की मौत का राज नहीं खोल पा रही पुलिस, डाक्टर पति भी हुआ लापता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.