scriptबनारस में बिजली नहीं जाएगी चाहे पूरे यूपी की चली जाए, जानिए क्यों? | varanasi no power cut if whole UP electricity supply breaks know why | Patrika News
वाराणसी

बनारस में बिजली नहीं जाएगी चाहे पूरे यूपी की चली जाए, जानिए क्यों?

– जब तक पीएम वाराणसी में रहेंगे, शहर पूरी तरह से विद्युत कटौती मुक्त रहेगा। नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि, अगर किसी कारणवश लोड शेडिंग करने की नौबत आती है तो किसी भी हाल में वाराणसी की कटौती नहीं की जाएगी।

वाराणसीDec 12, 2021 / 02:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

बनारस में बिजली नहीं जाएगी चाहे पूरे यूपी की चली जाए, जानिए क्यों?

बनारस में बिजली नहीं जाएगी चाहे पूरे यूपी की चली जाए, जानिए क्यों?

वाराणसी. श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण 13 दिसम्बर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। और दो दिन वाराणसी में रहेंगे। यूपी सरकार और वाराणसी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। चूक की जरा सी भी गुंजाइश नहीं है। विद्युत व्यवस्था को लेकर विभाग सतर्क है। इस दौरान पूरे यूपी में भले ही बिजली चली जाए, पर काशी में नहीं जाएगी। किसी बिजली घर से उत्पादन अचानक कम भी होता है तो अन्य शहरों में कटौती की जाएगी। नहीं तो कार्रवाई तय है।
लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजा :- लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजा जा चुका है, जिसमें जिक्र है कि, जब तक पीएम वाराणसी में रहेंगे, शहर पूरी तरह से विद्युत कटौती मुक्त रहेगा। नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि, अगर किसी कारणवश लोड शेडिंग करने की नौबत आती है तो किसी भी हाल में वाराणसी की कटौती नहीं की जाएगी।
रंग बिरंगी झालरों से सजेगा पूरा बनारस :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे में पूरे बनारस को रंग बिरंगी झालरों से सजाया जाएगा। कई चौराहों पर सजावट कर भी दी गई है। घरों में भी लोग दीवाली की तरह से सजावट करेंगे। दीपक जलाएंगे।
अतिरिक्त मांग नहीं :- वैसे, बिजली विभाग की ओर से खपत को लेकर अतिरिक्त मांग नहीं की गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ठंड से वैसे भी मांग काफी कम हो जाती है। कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान व संस्थान जेनसेट के माध्यम से सजावट करते हैं।
रिंग सर्किल में बिछाई गई दो लाइनें :- श्री काशी विश्वनाथ धाम में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए 33 केवी की दो लाइनें रिंग सर्किल में बिछाई गई हैं। एक लाइन सीधे लेढ़ूपुर, दूसरी गोदौलिया फीडर से आई है। मंदिर को 11 केवी का कनेक्शन दिया गया है।
छह करोड़ रुपए खर्च :- श्री काशी विश्वनाथ धाम में बिजली आपूर्ति के लिए बिछाई गई 33 केवी की दोनों लाइनों पर लगभग छह करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें लगभग 75 प्रतिशत खर्च उपकरणों पर जबकि बाकी की रकम लाइन बिछाने में खर्च हुई है।

Hindi News / Varanasi / बनारस में बिजली नहीं जाएगी चाहे पूरे यूपी की चली जाए, जानिए क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो