दिवाली पर चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया- दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए 25 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने किया है। यह ट्रेन छपरा से लखनऊ के बीच वाराणसी, सुल्तानपुर होते हुए चलेगी।यह लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलकर रात 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा पहुंचेगी। छपरा से रात 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
अशोक कुमार ने बताया – ट्रेन लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर, वाराणसी कैंट, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर होते हुए छपरा पहुंचेगी। लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। यहां से वह 4 बजकर 30 मिनट पर सुल्तानपुर पहुंचेगी। वहां से 6 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी।यहां से रवाना होकर 7 बजकर 33 मिनट पर गाजीपुर सिटी और 8 बजकर 33 मिनट पर बलिया पहुंचेगी। वहां से 8 बजकर 55 मिनट पर सुरेमनपुर और राटा 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन रात 2 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी जंक्शन आएगी। उन्होंने बताया दिवाली में यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन चलाई गई है