गुरुवार को समर सिंह और उसके भाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था। नोटिस जारी होने के साथ ही देश भर के तमाम एयरपोर्ट को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे। कुर्क हो सकती है समर सिंह की संपत्ति
पुलिस आरोपियों पर कुर्क की कार्रवाई कर सकती है। कुर्क की कार्रवाई के लिए पुलिस ने न्यायालय में आवेदन कर दिया है। अगर आवेदन स्वीकार हो जाता है तो लुका छिपी के खेल में पुलिस की एक तरह से जीत ही होगी।
आकांक्षा दुबे ने सारनाथ के एक होटल में 26 मार्च को सुसाइड कर लिया था। इसके बाद सुसाइड के लिए उकसाने आरोप प्रताड़ित करने के आरोप भोजपुरी सिनेमा के ही एक्टर समर सिंह और उसके भाई पर लगा।
समर सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस विभिन्न राज्यों और जनपद में कर रही थी छापेमारी लेकिन आखिरकार आज कामयाबी मिल ही गई।