वाराणसी

Varanasi News : पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त, गन्दगी देख लिया ये एक्शन, मचा है हड़कंप

Varanasi News : युवा नगर आयुक्त शिपु गिरी लगातार शहर बनारस में भ्रमण कर समस्याओं के निदान में लगे हुए हैं। ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की है।

वाराणसीMay 28, 2023 / 09:00 pm

SAIYED FAIZ

Varanasi News

Varanasi News : काशी के नगर आयुक्त युवा आईएएस शिपु गिरी अपनी कार्यप्रणाली के लिए जाने जाते हैं। हर समय शहर के भ्रमण और निरीक्षण पर रहने आए शिपु गिरी ने रविवार को पब्लिक टॉयलेट्स की साफ़ सफाई की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मलदहिया स्थित किसने फूल मंडी के सामने स्थित सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण में गन्दगी देख बड़ी कार्रवाई कर दी। उन्होंने संचालक पर दस हजार का जुर्माना लगा दिया, जिससे अन्य संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
यूरिनल में मिली गन्दगी

सामुदायिक शौचालयों की स्थिति और उनमे बने यूरिनल पॉइंट्स की साफ-सफाई का निरीक्षण करने रविवार को नगर आयुक्त शिपु गिरी निकले थे। उनका काफिला सीधे किसान फूल मंडी मलदहिया के सामने स्थित सामुदायिक शौचालय पहुंचा। यहां उन्होंने रजिस्टर और शौचालय चेक करने के बाद यूरिनल पॉइंट्स को ही देखा जिनका दिन भर में अत्यधिक इस्तमाल होता है। यूरिनल में गन्दगी का अम्बार देख नगर आयुक्त गुस्से में आ गए।
संचालक को लगाई फटकार

इस दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि यूरिनल महीने में कभी साफ होता। गन्दगी देख और कई सारी अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने संचालक को मौके पर बुलाया और जानकर डांट लगाईं। साफ-सफाई का उन्होंने संचालक को निर्देश दिया।
लगाया 10 हजार का जुर्माना

नगर आयुक्त ने इस लापरवाही के एवज में दस हजार का जुर्माना भी लगाया। उन्होंने कहा कि जुर्माना इसलिए लगाया गया है ताकि अन्य शौचालय संचालक इस बात का ध्यान रखें और सफाई की व्यवस्था शौचालय में ठीक रखें वरना सभी पर जुर्माने की कार्रवाई होगी।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News : पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त, गन्दगी देख लिया ये एक्शन, मचा है हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.