यूरिनल में मिली गन्दगी सामुदायिक शौचालयों की स्थिति और उनमे बने यूरिनल पॉइंट्स की साफ-सफाई का निरीक्षण करने रविवार को नगर आयुक्त शिपु गिरी निकले थे। उनका काफिला सीधे किसान फूल मंडी मलदहिया के सामने स्थित सामुदायिक शौचालय पहुंचा। यहां उन्होंने रजिस्टर और शौचालय चेक करने के बाद यूरिनल पॉइंट्स को ही देखा जिनका दिन भर में अत्यधिक इस्तमाल होता है। यूरिनल में गन्दगी का अम्बार देख नगर आयुक्त गुस्से में आ गए।
संचालक को लगाई फटकार इस दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि यूरिनल महीने में कभी साफ होता। गन्दगी देख और कई सारी अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने संचालक को मौके पर बुलाया और जानकर डांट लगाईं। साफ-सफाई का उन्होंने संचालक को निर्देश दिया।
लगाया 10 हजार का जुर्माना नगर आयुक्त ने इस लापरवाही के एवज में दस हजार का जुर्माना भी लगाया। उन्होंने कहा कि जुर्माना इसलिए लगाया गया है ताकि अन्य शौचालय संचालक इस बात का ध्यान रखें और सफाई की व्यवस्था शौचालय में ठीक रखें वरना सभी पर जुर्माने की कार्रवाई होगी।