वाराणसी

Varanasi News : हैदराबाद से आये दर्शनार्थी का मोबाइल चुराकर ई-रिक्शे से बदमाश हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश

Varanasi News : वाराणसी में इस समय चोरों का गैंग सक्रिय है। रोजाना कहीं न कहीं चोरी की घटना सामने आ रही है और आज लक्सा थानाक्षेत्र में हुई इस बड़ी वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

वाराणसीApr 04, 2023 / 05:56 pm

Patrika Desk

Varanasi News : हैदराबाद से आये दर्शनार्थी का मोबाइल चुराकर ई-रिक्शे से बदमाश हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश

वाराणसी। लक्सा थानाक्षेत्र में सोमवार को हैदराबाद से आये दर्शनार्थी का मोबाइल बदमाशों ने चोरी कर लिया। चोरी के बाद बदमाश ई-रिक्शा से फरार हो गया। दर्शनार्थी रिटायर्ड शिक्षक के अनुसार मोबाइल की कीमत डेढ़ लाख रुपये थी। फिलहाल लक्सा पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गयी है।
हैदराबाद से आये हैं दर्शन करने

हैदराबाद के रिटायर्ड शिक्षक बीएस सूर्यप्रकाश अपने परिवार के साथ काशी दर्शन को आये हुए हैं। एसएचओ लक्सा बैजनाथ सिंह ने बताया कि भुक्तभोगी ने थाने पर तहरीर दी है कि वो सभी हैदराबाद से दो दिन पहले काशी आये हैं और रामकुंड में एक लॉज में रह रहे हैं।
गिरजाघर चौराहे पर चुराया मोबाइल

एसएचओ ने बताया की दर्शनार्थी की तहरीर के अनुसार वो सभी गिरजाघर-रामपुरा मार्ग ई-रिक्शा पर बैठे थे। उसी समय एक बदमाश आया और उनके जेब से उनका डेढ़ लाख का मोबाइल निकलकर वहां से चलता बना।
ई-रिक्शा से हुआ फरार

भुक्तभोगी के अनुसार मेरे दौड़ाने पर वह पहले से मौजूद ई-रिक्शा पर बैठकर फरार हो गया। इसके बाद लक्सा थाने पर चोरी की तहरीर दी है। पुलिस ने जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।
जल्द ही गिरफ्त में होगा चोर

SHO लक्सा बैजनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है। चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पहचान होते ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News : हैदराबाद से आये दर्शनार्थी का मोबाइल चुराकर ई-रिक्शे से बदमाश हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.