वाराणसी

Varanasi News : फिल्म द केरल स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री करना आचार संहिता का उल्लंघन : अजय राय

Varanasi News : कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, उत्तर प्रदेश सरकार में भाजपा शासन काल में सहकारिता मंत्री भी रह चुके हैं। उन्हें कांग्रेस का फायर ब्रांड नेता मना जाता है। साल 2014 और 2019 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से लोकसभा का चुनाव भी पीएम के अगेंस्ट लड़ा था।

वाराणसीMay 09, 2023 / 09:13 pm

SAIYED FAIZ

Varanasi News

Varanasi News : केरल में गायब हुई लड़कियों पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी के यूपी में टैक्स फ्री किए जाने पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने इस फिल्म को चुनाव के समय रिलीज करने और फिर उसे टैक्स फ्री करने आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को भाजपा द्वारा राजनीतिक मुद्दे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। अजय राय ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेताओं ने चुनावी भाषणों में किया इस्तेमाल

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि चुनावों से ठीक पहले रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी को भाजपा नेताओं ने अपने चुनावी भाषण में साम्प्रदायिक एजेंडों के रूप में भरपूर इस्तेमाल किया है। इसके बाद चल रही चुनावी प्रक्रिया और कल होने वाले कर्णाटक चुनाव और 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान के पहले योगी सरकार ने उसे टैक्स फ्री कर दिया है।
राजनीतिक लाभ के लिए हुई टैक्स फ्री

अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जबकि प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार सहिंता प्रभावी है। जिसके बीच ऐसी घोषणा का मकसद प्रदेश के शेष बचे निकाय चुनाव और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिये साम्प्रदायिक संदेश की कार्रवाई है।
चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

अजय राय ने इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर करवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लें और उचित निषेधात्मक और दंडात्मक कदम उठाने का दायित्व निभाए।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News : फिल्म द केरल स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री करना आचार संहिता का उल्लंघन : अजय राय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.