भाजपा नेताओं ने चुनावी भाषणों में किया इस्तेमाल कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि चुनावों से ठीक पहले रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी को भाजपा नेताओं ने अपने चुनावी भाषण में साम्प्रदायिक एजेंडों के रूप में भरपूर इस्तेमाल किया है। इसके बाद चल रही चुनावी प्रक्रिया और कल होने वाले कर्णाटक चुनाव और 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान के पहले योगी सरकार ने उसे टैक्स फ्री कर दिया है।
राजनीतिक लाभ के लिए हुई टैक्स फ्री अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जबकि प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार सहिंता प्रभावी है। जिसके बीच ऐसी घोषणा का मकसद प्रदेश के शेष बचे निकाय चुनाव और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिये साम्प्रदायिक संदेश की कार्रवाई है।
चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग अजय राय ने इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर करवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लें और उचित निषेधात्मक और दंडात्मक कदम उठाने का दायित्व निभाए।